Pages

Tuesday, April 14, 2009

ऑरकुट पर कितने भारतीय

द्वारा बिष्ट


टेक पत्रिका पर प्रकाशित एक लेख में , वर्ष 2008 के दिसम्बर माह में ऑरकुट पर कुल उपयोगकर्त्ताओं की संख्या का उल्लेख किया गया था। यह संख्या एक करोड़ 28 लाख थी ।

इस संख्या के आधार पर वर्त्तमान समय में ऑरकुट पर भारतीयों की संख्या लगभग 21 लाख 76 हज़ार होगी ।


आई जी ऍफ़ दिसम्बर 2008 के आंकलन के अनुसार भारत में कुल इन्टरनेट उपयोगकर्त्ताओं की संख्या 8.1 करोड़ है ।  यदि वर्त्तमान में भारत में कुल इन्टरनेट उपयोगकर्त्ताओं की संख्या 8.1 करोड़ मान ली जाय , तो हर 1000 इन्टरनेट उपयोगकर्त्ताओं में से 27 उपयोगकर्त्ता ऑरकुट पर है ।

परन्तु प्रत्येक 1000 में से 27 की दर सटीक नहीं है । कारण यह है कि साधारण इन्टरनेट उपयोगकर्त्ता सामाजिक नेट्वर्किंग साईट का प्रयोग नहीं करता, इसके लिए तुलना सक्रिय इन्टरनेट उपयोगकर्त्ता संख्या से की जानी चाहिए ।

यदि कुल इन्टरनेट उपयोगकर्त्ताओं में से 70 प्रतिशत सक्रिय हैं । तो भारत में कुल सक्रिय इन्टरनेट उपयोगकर्त्ताओं की संख्या 5 करोड़ 67 लाख होगी । इस प्रकार हर 1000 सक्रिय इन्टरनेट उपयोगकर्त्ताओं में से 38 उपयोगकर्त्ता ऑरकुट पर है ।


=======================================

0 comments: