द्वारा अ बिष्ट
अपने याहू मेल को ऑफलाइन प्रयोग करने हेतु आपको :
याहू की ज़िम्ब्रा साईट पर जाकर ज़िम्ब्रा सॉफ्टवेर को अपने कंप्यूटर पर इंस्टाल करना होगा |
अन्य निर्देशों का पालन कर ऑफलाइन होने की प्रक्रिया को पूर्ण करने के पश्चात,आप याहू ऑफलाइन को प्रयोग करना प्रारंभ कर सकते हैं | आप अपने संदेश ऑफलाइन लिख सकते हैं, और अपने मेल बॉक्स को व्यवस्थित कर सकते हैं, और जब भी अगली बार आप ऑनलाइन होंगे तो आपके संदेश भेज दिए जायेंगे | पर आपकी अनुमति के बाद ही |
गूगल भी जीमेल का ऑफलाइन संस्करण शीघ्र ही बाज़ार में लाने वाला है | इसके आते ही आपको सूचित किया जाएगा |
फिलहाल आप याहू को ऑफलाइन इस्तेमाल कर सकते हैं |
ज़िम्ब्रा को डाउनलोड करने हेतु यहाँ क्लिक करें
=======================================
ऑनलाइन सर्वेक्षणों में अपनी राय व्यक्त कीजिये
Friday, January 30, 2009
Wednesday, January 28, 2009
क्या आप अपनी पहली नौकरी ढूढ़ रहे हैं?...यदि हाँ ...तो यह नया जॉब पोर्टल आपके लिए है
द्वारा अ बिष्ट
फर्स्ट नौकरी डॉट कॉम एक ऐसा जॉब पोर्टल है जो फ्रेशर्स की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते ही शुरू किया गया है |
इन्फो एज्ज (इंडिया) जिसके अन्य पोर्टल नौकरी डॉट कॉम , 99 एकर्स डॉट कॉम और जीवनसाथी डॉट कॉम हैं, अब एक ऐसा जॉब पोर्टल शुरू करने जा रहा है जो फ्रेशर्स की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते ही शुरू किया गया है |
फर्स्ट नौकरी डॉट कॉम नामक यह पोर्टल पहली नौकरी ढूढने वालों के लिए है |
फर्स्ट नौकरी डॉट कॉम पर जाने हेतु यहाँ क्लिक करें |
=======================================
ऑनलाइन सर्वेक्षणों में अपनी राय व्यक्त कीजिये
फर्स्ट नौकरी डॉट कॉम एक ऐसा जॉब पोर्टल है जो फ्रेशर्स की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते ही शुरू किया गया है |
इन्फो एज्ज (इंडिया) जिसके अन्य पोर्टल नौकरी डॉट कॉम , 99 एकर्स डॉट कॉम और जीवनसाथी डॉट कॉम हैं, अब एक ऐसा जॉब पोर्टल शुरू करने जा रहा है जो फ्रेशर्स की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते ही शुरू किया गया है |
फर्स्ट नौकरी डॉट कॉम नामक यह पोर्टल पहली नौकरी ढूढने वालों के लिए है |
फर्स्ट नौकरी डॉट कॉम पर जाने हेतु यहाँ क्लिक करें |
=======================================
ऑनलाइन सर्वेक्षणों में अपनी राय व्यक्त कीजिये
वैश्विक कंप्यूटिंग उद्योग का वैश्विक कार्बन उत्सर्जन में योगदान
द्वारा अ बिष्ट
रॉयटर्स की एक ख़बर, के अनुसार, जिसमें तथ्य अमेरिकी शोध फर्म गार्टनर के शोध से उठाये गए है,
वैश्विक कंप्यूटिंग उद्योग का वैश्विक कार्बन उत्सर्जन(इमिशन) में 2 प्रतिशत का योगदान है |
वैश्विक विमानन उद्योग का योगदान भी 2 प्रतिशत ही है |
कार्बन उत्सर्जन(इमिशन) को कम करने के उद्देश्य से(पैसा भी बचेगा), कई आई टी कंपनियां ऐसे उत्पाद बना या बेहतर कर रही हैं जो ऊर्जा की बर्बादी को रोकेंगे और कार्बन उत्सर्जन को भी कम करेंगे | अधिकाँश कम्पनियाँ , ऐसी तकनीक पर काम कर रही हैं जो कम्प्यूटर्स और उपकरणों को जब आवश्यकता न हो तब स्वतः बंद कर पाने में सक्षम हो | इस प्रकार न केवल उत्सर्जन काम होंगे बल्कि धन और ऊर्जा की भी बचत होगी |
रोचक तथ्य:
एक उद्योग जानकार के अनुसार,
यू के, यू एस और जर्मनी के आधे कंप्यूटर सदैव चलते रहते हैं | यदि ये कंप्यूटर आवश्यकता न होने पर बंद (स्विच ऑफ़) कर दिए जांए तो अकेले यू के में ही लगभग 115 मिलियन पौंड्स या रुपये 805 करोड़ की बचत होगी |
=======================================
ऑनलाइन सर्वेक्षणों में अपनी राय व्यक्त कीजिये
रॉयटर्स की एक ख़बर, के अनुसार, जिसमें तथ्य अमेरिकी शोध फर्म गार्टनर के शोध से उठाये गए है,
वैश्विक कंप्यूटिंग उद्योग का वैश्विक कार्बन उत्सर्जन(इमिशन) में 2 प्रतिशत का योगदान है |
वैश्विक विमानन उद्योग का योगदान भी 2 प्रतिशत ही है |
कार्बन उत्सर्जन(इमिशन) को कम करने के उद्देश्य से(पैसा भी बचेगा), कई आई टी कंपनियां ऐसे उत्पाद बना या बेहतर कर रही हैं जो ऊर्जा की बर्बादी को रोकेंगे और कार्बन उत्सर्जन को भी कम करेंगे | अधिकाँश कम्पनियाँ , ऐसी तकनीक पर काम कर रही हैं जो कम्प्यूटर्स और उपकरणों को जब आवश्यकता न हो तब स्वतः बंद कर पाने में सक्षम हो | इस प्रकार न केवल उत्सर्जन काम होंगे बल्कि धन और ऊर्जा की भी बचत होगी |
रोचक तथ्य:
एक उद्योग जानकार के अनुसार,
यू के, यू एस और जर्मनी के आधे कंप्यूटर सदैव चलते रहते हैं | यदि ये कंप्यूटर आवश्यकता न होने पर बंद (स्विच ऑफ़) कर दिए जांए तो अकेले यू के में ही लगभग 115 मिलियन पौंड्स या रुपये 805 करोड़ की बचत होगी |
=======================================
ऑनलाइन सर्वेक्षणों में अपनी राय व्यक्त कीजिये
Monday, January 26, 2009
रणनीतियां कैसी कैसी
द्वारा अ बिष्ट
रिलायंस कम्युनिकेशंस के पास सी डी एम ए बाज़ार का 60 फीसदी है | परन्तु जी एस एम बाज़ार में उसकी हिस्सेदारी मात्र 4 फीसदी है | जी एस एम बाज़ार में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाने हेतु रिलायंस एक रोचक रणनीति का उपयोग कर रहा है |
रिलायंस कम्युनिकेशंस अपने नए जी एस एम ग्राहकों को प्रतिदिन दस रुपये मूल्य की काल्स, पहले तीन माह, मुफ्त दे रहा है | फूटकर व्यापारी रिलायंस के सिम कार्ड को, जिसका मूल्य दस रुपये है, यदि किसी ग्राहक को मुफ्त भी दे दें, तो उन्हें लाभ ही होगा | इसका कारण यह है कि फूटकर व्यापारी दस रुपये के इस सिम कार्ड पर, प्रति कार्ड 40 रुपये का कमीशन कमा रहे हैं |
रिलायंस का फूटकर व्यापारियों को कार्ड मूल्य का चौगुना कमीशन देने का कारण उसकी शीघ्रातिशीघ्र 10 करोड़ जी एस एम ग्राहकों की संख्या को प्राप्त करना है |
रिलायंस की इस रणनीति के उत्तर में कुछ जी एस एम खिलाड़ी अब अपने 'लाइफ टाइम प्लान' को मात्र 99 रुपये में बेच रहे हैं ; जो हाल ही में इसकी दोगुनी कीमत पर बिक रहा था |
=======================================
ऑनलाइन सर्वेक्षणों में अपनी राय व्यक्त कीजिये
रिलायंस कम्युनिकेशंस के पास सी डी एम ए बाज़ार का 60 फीसदी है | परन्तु जी एस एम बाज़ार में उसकी हिस्सेदारी मात्र 4 फीसदी है | जी एस एम बाज़ार में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाने हेतु रिलायंस एक रोचक रणनीति का उपयोग कर रहा है |
रिलायंस कम्युनिकेशंस अपने नए जी एस एम ग्राहकों को प्रतिदिन दस रुपये मूल्य की काल्स, पहले तीन माह, मुफ्त दे रहा है | फूटकर व्यापारी रिलायंस के सिम कार्ड को, जिसका मूल्य दस रुपये है, यदि किसी ग्राहक को मुफ्त भी दे दें, तो उन्हें लाभ ही होगा | इसका कारण यह है कि फूटकर व्यापारी दस रुपये के इस सिम कार्ड पर, प्रति कार्ड 40 रुपये का कमीशन कमा रहे हैं |
रिलायंस का फूटकर व्यापारियों को कार्ड मूल्य का चौगुना कमीशन देने का कारण उसकी शीघ्रातिशीघ्र 10 करोड़ जी एस एम ग्राहकों की संख्या को प्राप्त करना है |
रिलायंस की इस रणनीति के उत्तर में कुछ जी एस एम खिलाड़ी अब अपने 'लाइफ टाइम प्लान' को मात्र 99 रुपये में बेच रहे हैं ; जो हाल ही में इसकी दोगुनी कीमत पर बिक रहा था |
=======================================
ऑनलाइन सर्वेक्षणों में अपनी राय व्यक्त कीजिये
आई टी उद्योग वित्त वर्ष 2010 के रोज़गार लक्ष्य से चूक जायेगा
द्वारा अ बिष्ट
नैसकॉम-- भारतीय आई टी और बी पी ओ सेक्टर्स की व्यापारिक संस्था; के अनुसार, सत्यम प्रकरण एंव वैश्विक मंदी के चलते, आई टी उद्योग शायद अपने 2010 के सीधे रोज़गार लक्ष्य से चूक जाएगा |
नैसकॉम के पहले के अनुमान के आधार पर यह माना जा रहा था की वर्ष 2010 तक भारतीय आई टी उद्योग लगभग 25 से 30 लाख व्यक्तियों को सीधे रोज़गार प्रदान कर रहा होगा | परन्तु वर्त्तमान स्थितियों को ध्यान में रखते हुए संस्था ने अपने पुनः अनुमान में कहा है कि यह संख्या उसके पिछले अनुमान से कम होने कि संभावना है |
=======================================
ऑनलाइन सर्वेक्षणों में अपनी राय व्यक्त कीजिये
नैसकॉम-- भारतीय आई टी और बी पी ओ सेक्टर्स की व्यापारिक संस्था; के अनुसार, सत्यम प्रकरण एंव वैश्विक मंदी के चलते, आई टी उद्योग शायद अपने 2010 के सीधे रोज़गार लक्ष्य से चूक जाएगा |
नैसकॉम के पहले के अनुमान के आधार पर यह माना जा रहा था की वर्ष 2010 तक भारतीय आई टी उद्योग लगभग 25 से 30 लाख व्यक्तियों को सीधे रोज़गार प्रदान कर रहा होगा | परन्तु वर्त्तमान स्थितियों को ध्यान में रखते हुए संस्था ने अपने पुनः अनुमान में कहा है कि यह संख्या उसके पिछले अनुमान से कम होने कि संभावना है |
=======================================
ऑनलाइन सर्वेक्षणों में अपनी राय व्यक्त कीजिये
Labels:
आई टी उद्योग,
रोज़गार बाज़ार,
संख्याएँ
Saturday, January 24, 2009
सम्पूर्ण विश्व के नेटिजन्स की जनसँख्या एक अरब के पार पहुँची
द्वारा अ बिष्ट
कोम्स्कोर के अनुसार, दिसम्बर 2008 तक विश्व में इन्टरनेट उपयोगकर्त्ताओं की संख्या एक अरब या सौ करोड़ के पार पहुँच चुकी है | नेटिजन्स की वास्तविक संख्या इससे काफी अधिक होने की सम्भावना है क्योंकि जून 30, 2008 तक, इन्टरनेट वर्ल्ड स्टेट्स ने यह गिनती 1.5 अरब या 150 करोड़ बताई थी |
किसी भी स्थिति में यह तो पक्के तौर पर कहा जा सकता है कि वर्त्तमान में विश्व की मात्र 15 से 22 प्रतिशत आबादी ही इन्टरनेट का प्रयोग कर रही है | अतः अभी भी विश्व की 85 से 78 प्रतिशत जनसँख्या इन्टरनेट क्रांति से दूर है |
कोम्स्कोर की संख्याओं के आधार पर, विश्व के विभिन्न देशों और भागों से सम्बंधित कुछ तथ्य(यूनिक उपयोगकर्त्ताओं को गिनने पर):
विभिन्न देशों में इन्टरनेट उपयोगकर्त्ताओं की जनसंख्या के आधार पर शीर्षस्थ 15 देश:
1_______चीन:____________________18 करोड़
2_______अमेरिका:_________________16 करोड़
3_______जापान:___________________6 करोड़
4_______जर्मनी:___________________3.7 करोड़
5_______यूनाइटेड किंगडम:___________3.67 करोड़
6_______फ्रांस :___________________3.4 करोड़
7_______भारत:________________3.21 करोड़
8_______रूस:____________________2.9 करोड़
9_______ब्राजील:__________________2.77 करोड़
10______दक्षिण कोरिया:____________2.73 करोड़
11______कनाडा:__________________2.18 करोड़
12______इटली:__________________2.08 करोड़
13______स्पेन:___________________1.79 करोड़
14_____ मेक्सिको:________________1.25 करोड़
15_____नीदरलैंड्स:________________1.18 करोड़
विश्व के विभिन्न भागों के आधार पर इन्टरनेट उपयोगकर्त्ताओं की संख्या:
* एशिया पेसिफिक:__________________41.6 करोड़ (41.3%)
* यूरोप:__________________________28.3 करोड़ (28.0%)
* उत्तरी अमेरिका:___________________18.5 करोड़ (18.4%)
* लैटिन अमेरिका:__________________7.5 करोड़ (7.4%)
* मिडिल ईस्ट एंव अफ्रीका:___________4.9 करोड़ (4.8%)
यह देखा जा सकता है की भारत इन्टरनेट की दौड़ में बहुत पीछे नहीं है | और आने वाले वर्षों में देश इस क्षेत्र में आगे बढ़ता जायेगा |
=======================================
ऑनलाइन सर्वेक्षणों में अपनी राय व्यक्त कीजिये
कोम्स्कोर के अनुसार, दिसम्बर 2008 तक विश्व में इन्टरनेट उपयोगकर्त्ताओं की संख्या एक अरब या सौ करोड़ के पार पहुँच चुकी है | नेटिजन्स की वास्तविक संख्या इससे काफी अधिक होने की सम्भावना है क्योंकि जून 30, 2008 तक, इन्टरनेट वर्ल्ड स्टेट्स ने यह गिनती 1.5 अरब या 150 करोड़ बताई थी |
किसी भी स्थिति में यह तो पक्के तौर पर कहा जा सकता है कि वर्त्तमान में विश्व की मात्र 15 से 22 प्रतिशत आबादी ही इन्टरनेट का प्रयोग कर रही है | अतः अभी भी विश्व की 85 से 78 प्रतिशत जनसँख्या इन्टरनेट क्रांति से दूर है |
कोम्स्कोर की संख्याओं के आधार पर, विश्व के विभिन्न देशों और भागों से सम्बंधित कुछ तथ्य(यूनिक उपयोगकर्त्ताओं को गिनने पर):
विभिन्न देशों में इन्टरनेट उपयोगकर्त्ताओं की जनसंख्या के आधार पर शीर्षस्थ 15 देश:
1_______चीन:____________________18 करोड़
2_______अमेरिका:_________________16 करोड़
3_______जापान:___________________6 करोड़
4_______जर्मनी:___________________3.7 करोड़
5_______यूनाइटेड किंगडम:___________3.67 करोड़
6_______फ्रांस :___________________3.4 करोड़
7_______भारत:________________3.21 करोड़
8_______रूस:____________________2.9 करोड़
9_______ब्राजील:__________________2.77 करोड़
10______दक्षिण कोरिया:____________2.73 करोड़
11______कनाडा:__________________2.18 करोड़
12______इटली:__________________2.08 करोड़
13______स्पेन:___________________1.79 करोड़
14_____ मेक्सिको:________________1.25 करोड़
15_____नीदरलैंड्स:________________1.18 करोड़
विश्व के विभिन्न भागों के आधार पर इन्टरनेट उपयोगकर्त्ताओं की संख्या:
* एशिया पेसिफिक:__________________41.6 करोड़ (41.3%)
* यूरोप:__________________________28.3 करोड़ (28.0%)
* उत्तरी अमेरिका:___________________18.5 करोड़ (18.4%)
* लैटिन अमेरिका:__________________7.5 करोड़ (7.4%)
* मिडिल ईस्ट एंव अफ्रीका:___________4.9 करोड़ (4.8%)
यह देखा जा सकता है की भारत इन्टरनेट की दौड़ में बहुत पीछे नहीं है | और आने वाले वर्षों में देश इस क्षेत्र में आगे बढ़ता जायेगा |
=======================================
ऑनलाइन सर्वेक्षणों में अपनी राय व्यक्त कीजिये
Labels:
इन्टरनेट,
रोचक उत्त्पाद,
संख्याएँ
Thursday, January 22, 2009
क्या अमर उजाला कि साईट मैलवेयर से संक्रमित है !
द्वारा अ बिष्ट
मेरे कंप्यूटर पर मोजिला फायरफोक्स ब्राउजर है | आज सुबह जब मैंने गूगल पर अमर उजाला टाइप किया तो नतीजों में अमर उजाला साईट के समक्ष "मैलवेयर चेतावनी" को पाया | अमरउजाला सर्च के गूगल सर्च पेज के चित्र को देखें:
इस चेतावनी का अर्थ यह है कि इस साईट पर जाने से उपयोगकर्त्ता के कंप्यूटर के हानि पहुँच सकती है |
इस पोस्ट का उद्देश्य अमर उजाला एंव पाठकों को स्थिति से अवगत कराना है |
यदि आप के अनुभव इस विषय में अलग हों तो आपसे अनुरोध है कि आप अपने अनुभव हमसे अवश्य बांटें |
यदि आप मोज़िला फायरफाक्स इंस्टाल करना चाहें तो इस चिन्ह पर क्लिक करें__
=======================================
ऑनलाइन सर्वेक्षणों में अपनी राय व्यक्त कीजिये
मेरे कंप्यूटर पर मोजिला फायरफोक्स ब्राउजर है | आज सुबह जब मैंने गूगल पर अमर उजाला टाइप किया तो नतीजों में अमर उजाला साईट के समक्ष "मैलवेयर चेतावनी" को पाया | अमरउजाला सर्च के गूगल सर्च पेज के चित्र को देखें:
इस चेतावनी का अर्थ यह है कि इस साईट पर जाने से उपयोगकर्त्ता के कंप्यूटर के हानि पहुँच सकती है |
इस पोस्ट का उद्देश्य अमर उजाला एंव पाठकों को स्थिति से अवगत कराना है |
यदि आप के अनुभव इस विषय में अलग हों तो आपसे अनुरोध है कि आप अपने अनुभव हमसे अवश्य बांटें |
यदि आप मोज़िला फायरफाक्स इंस्टाल करना चाहें तो इस चिन्ह पर क्लिक करें__
=======================================
ऑनलाइन सर्वेक्षणों में अपनी राय व्यक्त कीजिये
नेल द थीफ: राजू को अंडा मारने वाला खेल !
द्वारा अ बिष्ट
राम लिंगाराजू के घोटाले ने हम में से कई को इतना शुब्ध किया है कि वे अपने अन्दर के क्रोध को बाहर निकालने के तरीके ढूढ़ते नहीं थक रहे | ऐसे व्यक्तियों के क्रोध को सुरक्षित रूप से बाहर लाने के उद्देश्य से कुछ उद्यमी महानुभावों ने एक खेल तैयार किया है: -- "नेल द थीफ" नामक इस खेल में खिलाड़ी को राजू के एक छिपते उजागर होते चित्र पर अंडा मारना है | प्रत्येक सही निशाना न केवल खिलाड़ी को एक अंक देता है अपितु उसके क्रोध को बाहर कर उसे शान्ति भी प्रदान करता है |
और हाँ, यदि आप शांत दिमाग से निशाना लगायें, तो आप आई पोड भी जीत सकते हैं |
नेल द थीफ खेलने के लिए यहाँ क्लिक करें |
=======================================
ऑनलाइन सर्वेक्षणों में अपनी राय व्यक्त कीजिये
राम लिंगाराजू के घोटाले ने हम में से कई को इतना शुब्ध किया है कि वे अपने अन्दर के क्रोध को बाहर निकालने के तरीके ढूढ़ते नहीं थक रहे | ऐसे व्यक्तियों के क्रोध को सुरक्षित रूप से बाहर लाने के उद्देश्य से कुछ उद्यमी महानुभावों ने एक खेल तैयार किया है: -- "नेल द थीफ" नामक इस खेल में खिलाड़ी को राजू के एक छिपते उजागर होते चित्र पर अंडा मारना है | प्रत्येक सही निशाना न केवल खिलाड़ी को एक अंक देता है अपितु उसके क्रोध को बाहर कर उसे शान्ति भी प्रदान करता है |
और हाँ, यदि आप शांत दिमाग से निशाना लगायें, तो आप आई पोड भी जीत सकते हैं |
नेल द थीफ खेलने के लिए यहाँ क्लिक करें |
=======================================
ऑनलाइन सर्वेक्षणों में अपनी राय व्यक्त कीजिये
Wednesday, January 21, 2009
देश में मोबाइल धारकों के बढ़ने के साथ , उनकी शिकायतें भी बढ़ रही हैं : सर्वेक्षण
द्वारा अ बिष्ट
हिंदुस्तान टाईम्स-सी फोर सर्वेक्षण के अनुसार देश में मोबाइल धारकों के बढ़ने के साथ , उनकी शिकायतें भी बढ़ रही हैं |
सर्वेक्षण से प्राप्त नतीजों को एक दृश्य के रूप में अनुकूलित कर दिखाने का प्रयास किया गया है:
यदि एक चाय के दुकान पर बैठे पाँच व्यक्ति भारत के समस्त मोबाइल धारकों का प्रतिनिधित्व करते हैं तो उनके मोबाइल सेवा से सम्बंधित अनुभव इस प्रकार हैं |
प्रत्येक दस कॉल करने पर, 5 में से 3 से अधिक व्यक्तियों की कॉल एक या दो बार कट जाती है |
5 में से 2 से अधिक व्यक्ति बिल सम्बन्धी समस्या से जूझ रहे हैं |
पाँच में से दो से अधिक व्यक्तियों को 48 घंटे से अधिक प्रतीक्षा करनी पड़ी तब जाकर उनकी बिल सम्बंधित समस्या का निराकरण हो सका |
5 में से 3 से कम व्यक्तियों ने पाया की कस्टमर केयर के पास अच्छे शब्द तो हैं पर मददगार सूचना नहीं है | सरल भाषा में वे कस्टमर केयर से संतुष्ट नहीं हैं |
तीन में से एक से अधिक व्यक्ति ने कहा कि उनको वायदा किया हुआ टाक-टाइम नहीं मिला |
समूह के आधे से अधिक व्यक्तियों को यह पता ही नहीं कि "डी एन डी " या " डू नॉट डिस्टर्ब" डायरेक्टरी क्या है | और एक से कम व्यक्ति ने इस डायरेक्टरी में पंजीकरण किया है |
समूह के दो सदस्य आज ही अपना सेवा दाता बदल दें यदि उन्हें अपना वर्त्तमान नम्बर बरक़रार रखने की सुविधा मिल जाए | मतलब फंस गए, वरना अभी तक इतना क्यों सहते |
और जब इस समूह के एक सदस्य ने अन्य सदस्यों को अपने-अपने सेवा दाता को 1-10( 1= निकृष्ट, 10= उत्त्क्रिष्ट) के स्केल पर अंक देने को कहा, तो प्रत्येक ने 6 अंक दिए |
=======================================
ऑनलाइन सर्वेक्षणों में अपनी राय व्यक्त कीजिये
हिंदुस्तान टाईम्स-सी फोर सर्वेक्षण के अनुसार देश में मोबाइल धारकों के बढ़ने के साथ , उनकी शिकायतें भी बढ़ रही हैं |
सर्वेक्षण से प्राप्त नतीजों को एक दृश्य के रूप में अनुकूलित कर दिखाने का प्रयास किया गया है:
यदि एक चाय के दुकान पर बैठे पाँच व्यक्ति भारत के समस्त मोबाइल धारकों का प्रतिनिधित्व करते हैं तो उनके मोबाइल सेवा से सम्बंधित अनुभव इस प्रकार हैं |
प्रत्येक दस कॉल करने पर, 5 में से 3 से अधिक व्यक्तियों की कॉल एक या दो बार कट जाती है |
5 में से 2 से अधिक व्यक्ति बिल सम्बन्धी समस्या से जूझ रहे हैं |
पाँच में से दो से अधिक व्यक्तियों को 48 घंटे से अधिक प्रतीक्षा करनी पड़ी तब जाकर उनकी बिल सम्बंधित समस्या का निराकरण हो सका |
5 में से 3 से कम व्यक्तियों ने पाया की कस्टमर केयर के पास अच्छे शब्द तो हैं पर मददगार सूचना नहीं है | सरल भाषा में वे कस्टमर केयर से संतुष्ट नहीं हैं |
तीन में से एक से अधिक व्यक्ति ने कहा कि उनको वायदा किया हुआ टाक-टाइम नहीं मिला |
समूह के आधे से अधिक व्यक्तियों को यह पता ही नहीं कि "डी एन डी " या " डू नॉट डिस्टर्ब" डायरेक्टरी क्या है | और एक से कम व्यक्ति ने इस डायरेक्टरी में पंजीकरण किया है |
समूह के दो सदस्य आज ही अपना सेवा दाता बदल दें यदि उन्हें अपना वर्त्तमान नम्बर बरक़रार रखने की सुविधा मिल जाए | मतलब फंस गए, वरना अभी तक इतना क्यों सहते |
और जब इस समूह के एक सदस्य ने अन्य सदस्यों को अपने-अपने सेवा दाता को 1-10( 1= निकृष्ट, 10= उत्त्क्रिष्ट) के स्केल पर अंक देने को कहा, तो प्रत्येक ने 6 अंक दिए |
=======================================
ऑनलाइन सर्वेक्षणों में अपनी राय व्यक्त कीजिये
Tuesday, January 20, 2009
धन अर्जन एंव स्कौर मेटा सर्च इंजन -- प्रोडक्ट रिव्यू
द्वारा अ बिष्ट
कुछ माह पहले टेकक्रंच ने स्कौर पर एक लेख प्रकाशित किया था | टेकक्रंच के अनुसार स्कौर वर्ष के कुछ सर्वश्रेष्ठ नए उद्यमों में से एक था | तब से काफी समय बीत चुका है, और स्कौर ने भी अपनी आगे की उड़ान जारी रखी है | इस बात को यहीं छोड़ते हुये आइये स्कौर के विभिन्न पहलुओं की कुछ चर्चा कर लें |
स्कौर एक मता सर्च इंजन है |
एक मेटा सर्च इंजन , बुनियादी रूप से तो गूगल, याहू, अल्ताविस्ता आदि जैसा ही होता है , परन्तु एक बात जो इसे साधारण सर्च इन्ज़नों से अलग बनाती है वह यह है की साधारण सर्च इंजन जहाँ एक ही सर्च इंजन के नतीजे प्रस्तुत करते हैं वहीं एक मेटा सर्च इंजन एक ऐसा यंत्र है जो प्रत्येक खोजे गए शब्द को कई सर्च इंजनों को भेजता है और उनसे प्राप्त नतीजों को एक ही पृष्ठ पर दिखाता है |
इस व्यवस्था का मुख्य लाभ यह है -- कि एक सर्च इंजन की किसी विषय पर सीमितता को किसी दूसरे इंजन से प्राप्त नतीजे दूर करते हैं |
स्कौर तीन सर्च इंजनों के नतीजे प्रस्तुत करता है-- गूगल, याहू और लाइव सर्च |
इसके अतिरिक्त यूज़र को सर्च नतीजों पर अधिक नियंत्रण प्रदान करने की दृष्टि से , स्कौर ने उपयोगकर्त्ता को सर्च रिज़ल्ट्स में विभिन्न सर्च इन्जंस से प्राप्त नतीजों के अनुपात को बदलने के यंत्र भी प्रदान किए हैं | मसलन कोई उपयोगकर्त्ता यदि अपने नतीजों में गूगल की प्रधानता चाहता है, तो वह गूगल को 60 और अन्य दो को 20-20 की प्रधानता दे सकता है | उपयोगकर्त्ता अपने नतीजों को किसी भी प्रकार अनुकूलित कर सकता है |यह उपयोगकर्त्ता "सेटिंग्स" के अंतर्गत दिए गए यंत्र के माध्यम से कर सकता है |
पहले से अति प्रतियोगी सर्च बाज़ार में स्कौर अपने लिए कैसे जगह बना रहा है:
स्कौर, सर्च उद्योग में अभी नया है अतः इस अति प्रतियोगी बाज़ार में अपनी पैठ बनने के लिए माइक्रोसॉफ्ट लाइव सर्च की ही भांति उसने भी कुछ आकर्षक तरीके बनाये और अपनाए हैं |
स्कौर प्रत्येक खोजकर्त्ता को प्रत्येक खोज पर कुछ धन लाभ देता है | इसके लिए उपयोग्कत्ता को स्कौर पर एक मुफ्त खाता पंजीकृत करना है और स्कौर को नियमित रूप से कुछ ढूढने के लिए उपयोग में लाना है |
स्कौर का उपयोग किस प्रकार उपयोगकर्त्ता को धन लाभ कराता है:
एक मुफ्त खाता पंजीकृत करने के साथ ही उपयोगकर्त्ता के खाते में 50 अंक स्थान्तरित हो जाते है इसके पश्चात जब भी उपयोगकर्त्ता स्कौर पर कुछ ढूढता है तो उसके खाते में एक अंक जुड़ जाता है | इसके अतिरिक्त सर्च नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया और मत देने पर भी उपयोगकर्त्ता को एक-एक अंक मिलता है |
जैसा की पहले कहा गया है, सर्च बाज़ार अति प्रतियोगी है अतः इसमें अपनी पैठ बनाना सरल नहीं | अतः स्कौर प्रत्येक उपयोगकर्त्ता को उसके द्वारा बनाये गए सदस्यों द्वारा जोड़े गए अंकों का 25 फीसदी अंक अपनी तरफ़ से प्रदान करता है | अतः उपयोगकर्त्ता न केवल अपनी सहायता करता है अपितु स्कौर को भी पैर ज़माने में मदद करता है | उपयोगकर्त्ता जिस उपयोगकर्त्ता के माध्यम से सदस्य बनता है उससे भी उपयोगकर्त्ता को समय समय पर अंक मिलते है | अर्थात स्कौर उपयोगकर्त्ता को एक मजबूत अप्लाइन का भी लाभ प्रदान कराता है |
उपयोगकर्त्ता जब अपने खाते में 6500 अंक इकट्ठे कर लेता है तो वह 25 डॉलर या 1000 भारतीय रुपये वीसा कार्ड का हकदार बन जाता है |
इसके अतिरिक्त आप यदि निरंतर स्कौर प्रयोग करते रहे और इसका प्रसार भी करें, तो आप को आपके उद्यम के अनुरूप धन लाभ भी होता है | यह जानने के लिए की आप कितने उद्यम से प्रति वर्ष कितना धन अर्जित कर सकते हैं, आप स्कौर पर, आपके खाते के भीतर दिए गए कैलकुलेटर का प्रयोग करें |
यदि उपयोगकर्त्ता प्रत्येक सर्च के साथ नतीजों में एक मत और एक टिपण्णी देता है , तो यदि वह कोई सदस्य नहीं भी बनाता तो भी वह लगभग 200 सर्चों में एक 25 डॉलर या 1000 भारतीय रुपये वीसा कार्ड का हकदार हो जाता है |
प्रोडक्ट रिव्यू:
अधिकतर उपयोगकर्त्ता गूगल याहू आदि सर्च इन्जंस के आदि हो चुके हैं अतः आरम्भ में स्कौर से थोडी असहजता अनुभव होना सामान्य है | पर टिके रहने पर मेटा सर्च इंजन से होने वाले लाभ इस असहजता को सहजता में बदल देते हैं |
पंजीकरण करने हेतु चित्र पर क्लिक करें:
=======================================
ऑनलाइन सर्वेक्षणों में अपनी राय व्यक्त कीजिये
कुछ माह पहले टेकक्रंच ने स्कौर पर एक लेख प्रकाशित किया था | टेकक्रंच के अनुसार स्कौर वर्ष के कुछ सर्वश्रेष्ठ नए उद्यमों में से एक था | तब से काफी समय बीत चुका है, और स्कौर ने भी अपनी आगे की उड़ान जारी रखी है | इस बात को यहीं छोड़ते हुये आइये स्कौर के विभिन्न पहलुओं की कुछ चर्चा कर लें |
स्कौर एक मता सर्च इंजन है |
एक मेटा सर्च इंजन , बुनियादी रूप से तो गूगल, याहू, अल्ताविस्ता आदि जैसा ही होता है , परन्तु एक बात जो इसे साधारण सर्च इन्ज़नों से अलग बनाती है वह यह है की साधारण सर्च इंजन जहाँ एक ही सर्च इंजन के नतीजे प्रस्तुत करते हैं वहीं एक मेटा सर्च इंजन एक ऐसा यंत्र है जो प्रत्येक खोजे गए शब्द को कई सर्च इंजनों को भेजता है और उनसे प्राप्त नतीजों को एक ही पृष्ठ पर दिखाता है |
इस व्यवस्था का मुख्य लाभ यह है -- कि एक सर्च इंजन की किसी विषय पर सीमितता को किसी दूसरे इंजन से प्राप्त नतीजे दूर करते हैं |
स्कौर तीन सर्च इंजनों के नतीजे प्रस्तुत करता है-- गूगल, याहू और लाइव सर्च |
इसके अतिरिक्त यूज़र को सर्च नतीजों पर अधिक नियंत्रण प्रदान करने की दृष्टि से , स्कौर ने उपयोगकर्त्ता को सर्च रिज़ल्ट्स में विभिन्न सर्च इन्जंस से प्राप्त नतीजों के अनुपात को बदलने के यंत्र भी प्रदान किए हैं | मसलन कोई उपयोगकर्त्ता यदि अपने नतीजों में गूगल की प्रधानता चाहता है, तो वह गूगल को 60 और अन्य दो को 20-20 की प्रधानता दे सकता है | उपयोगकर्त्ता अपने नतीजों को किसी भी प्रकार अनुकूलित कर सकता है |यह उपयोगकर्त्ता "सेटिंग्स" के अंतर्गत दिए गए यंत्र के माध्यम से कर सकता है |
पहले से अति प्रतियोगी सर्च बाज़ार में स्कौर अपने लिए कैसे जगह बना रहा है:
स्कौर, सर्च उद्योग में अभी नया है अतः इस अति प्रतियोगी बाज़ार में अपनी पैठ बनने के लिए माइक्रोसॉफ्ट लाइव सर्च की ही भांति उसने भी कुछ आकर्षक तरीके बनाये और अपनाए हैं |
स्कौर प्रत्येक खोजकर्त्ता को प्रत्येक खोज पर कुछ धन लाभ देता है | इसके लिए उपयोग्कत्ता को स्कौर पर एक मुफ्त खाता पंजीकृत करना है और स्कौर को नियमित रूप से कुछ ढूढने के लिए उपयोग में लाना है |
स्कौर का उपयोग किस प्रकार उपयोगकर्त्ता को धन लाभ कराता है:
एक मुफ्त खाता पंजीकृत करने के साथ ही उपयोगकर्त्ता के खाते में 50 अंक स्थान्तरित हो जाते है इसके पश्चात जब भी उपयोगकर्त्ता स्कौर पर कुछ ढूढता है तो उसके खाते में एक अंक जुड़ जाता है | इसके अतिरिक्त सर्च नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया और मत देने पर भी उपयोगकर्त्ता को एक-एक अंक मिलता है |
जैसा की पहले कहा गया है, सर्च बाज़ार अति प्रतियोगी है अतः इसमें अपनी पैठ बनाना सरल नहीं | अतः स्कौर प्रत्येक उपयोगकर्त्ता को उसके द्वारा बनाये गए सदस्यों द्वारा जोड़े गए अंकों का 25 फीसदी अंक अपनी तरफ़ से प्रदान करता है | अतः उपयोगकर्त्ता न केवल अपनी सहायता करता है अपितु स्कौर को भी पैर ज़माने में मदद करता है | उपयोगकर्त्ता जिस उपयोगकर्त्ता के माध्यम से सदस्य बनता है उससे भी उपयोगकर्त्ता को समय समय पर अंक मिलते है | अर्थात स्कौर उपयोगकर्त्ता को एक मजबूत अप्लाइन का भी लाभ प्रदान कराता है |
उपयोगकर्त्ता जब अपने खाते में 6500 अंक इकट्ठे कर लेता है तो वह 25 डॉलर या 1000 भारतीय रुपये वीसा कार्ड का हकदार बन जाता है |
इसके अतिरिक्त आप यदि निरंतर स्कौर प्रयोग करते रहे और इसका प्रसार भी करें, तो आप को आपके उद्यम के अनुरूप धन लाभ भी होता है | यह जानने के लिए की आप कितने उद्यम से प्रति वर्ष कितना धन अर्जित कर सकते हैं, आप स्कौर पर, आपके खाते के भीतर दिए गए कैलकुलेटर का प्रयोग करें |
यदि उपयोगकर्त्ता प्रत्येक सर्च के साथ नतीजों में एक मत और एक टिपण्णी देता है , तो यदि वह कोई सदस्य नहीं भी बनाता तो भी वह लगभग 200 सर्चों में एक 25 डॉलर या 1000 भारतीय रुपये वीसा कार्ड का हकदार हो जाता है |
प्रोडक्ट रिव्यू:
अधिकतर उपयोगकर्त्ता गूगल याहू आदि सर्च इन्जंस के आदि हो चुके हैं अतः आरम्भ में स्कौर से थोडी असहजता अनुभव होना सामान्य है | पर टिके रहने पर मेटा सर्च इंजन से होने वाले लाभ इस असहजता को सहजता में बदल देते हैं |
पंजीकरण करने हेतु चित्र पर क्लिक करें:
=======================================
ऑनलाइन सर्वेक्षणों में अपनी राय व्यक्त कीजिये
Saturday, January 17, 2009
वैश्विक रेकॉर्डेड संगीत उद्योग से सम्बंधित कुछ संख्याएँ
द्वारा अ बिष्ट
रॉयटर्स की एक ख़बर के अनुसार जो आई एफ पी आई की एक रिपोर्ट पर आधारित है, वैश्विक रेकॉर्डेड संगीत उद्योग से सम्बंधित कुछ संखाएं इस प्रकार हैं:
वैश्विक रेकॉर्डेड संगीत उद्योग का कुल आकार:________________________रुपये 74,000 करोड़
व्यापार मूल्य की दृष्टि से विश्व में वर्ष 2008 में हुई वैध डिजिटल संगीत बिक्री:_____रुपये 14,800 करोड़
यह वैश्विक रेकॉर्डेड संगीत उद्योग का 20 फीसदी है |
वर्ष 2007, में यह वैश्विक रेकॉर्डेड संगीत उद्योग का 15 फीसदी थी |
विश्व में बीते दो वर्षों में वैध डिजिटल संगीत की बिक्री में हुई बढोत्तरी:
2008:__________________25 फीसदी
2007:__________________30 फीसदी
बढोत्तरी में आई गिरावट:_______ 17 फीसदी
परन्तु उपरोक्त संख्याएँ अवैध डाउनलोड्स की तुलना में नगण्य हैं:
वर्ष 2008 में कुल संगीत डाउनलोड में अवैतनिक(अनपेड) या अवैध संगीत डाउनलोड का हिस्सा:__95 फीसदी
यह 95 फीसदी का हिस्सा , यदि संख्या में परिवर्तित किया जाय तो यह 4000 करोड़ गानों से अधिक हैं |
पायरेसी के कारण संगीत बाज़ार के पारंपरिक राजस्व में आई गिरावट:
वर्ष 2008 के राजस्व में आई गिरावट:__________________7 फीसदी
वर्ष 2007 के राजस्व में आई गिरावट:__________________8 फीसदी
रोचक तथ्य:
विश्व स्तर पर वर्ष 2008 में कुल एकल गीत डाउनलोड्स में हुई बढोत्तरी: _______24 फीसदी
वर्ष 2008 में एकल गीत डाउनलोड्स की कुल संख्या:__________________140 करोड़
विश्व स्तर पर वर्ष 2008 में कुल एल्बम डाउनलोड्स में हुई बढोत्तरी: __________36 फीसदी
=======================================
ऑनलाइन सर्वेक्षणों में अपनी राय व्यक्त कीजिये
रॉयटर्स की एक ख़बर के अनुसार जो आई एफ पी आई की एक रिपोर्ट पर आधारित है, वैश्विक रेकॉर्डेड संगीत उद्योग से सम्बंधित कुछ संखाएं इस प्रकार हैं:
वैश्विक रेकॉर्डेड संगीत उद्योग का कुल आकार:________________________रुपये 74,000 करोड़
व्यापार मूल्य की दृष्टि से विश्व में वर्ष 2008 में हुई वैध डिजिटल संगीत बिक्री:_____रुपये 14,800 करोड़
यह वैश्विक रेकॉर्डेड संगीत उद्योग का 20 फीसदी है |
वर्ष 2007, में यह वैश्विक रेकॉर्डेड संगीत उद्योग का 15 फीसदी थी |
विश्व में बीते दो वर्षों में वैध डिजिटल संगीत की बिक्री में हुई बढोत्तरी:
2008:__________________25 फीसदी
2007:__________________30 फीसदी
बढोत्तरी में आई गिरावट:_______ 17 फीसदी
परन्तु उपरोक्त संख्याएँ अवैध डाउनलोड्स की तुलना में नगण्य हैं:
वर्ष 2008 में कुल संगीत डाउनलोड में अवैतनिक(अनपेड) या अवैध संगीत डाउनलोड का हिस्सा:__95 फीसदी
यह 95 फीसदी का हिस्सा , यदि संख्या में परिवर्तित किया जाय तो यह 4000 करोड़ गानों से अधिक हैं |
पायरेसी के कारण संगीत बाज़ार के पारंपरिक राजस्व में आई गिरावट:
वर्ष 2008 के राजस्व में आई गिरावट:__________________7 फीसदी
वर्ष 2007 के राजस्व में आई गिरावट:__________________8 फीसदी
रोचक तथ्य:
विश्व स्तर पर वर्ष 2008 में कुल एकल गीत डाउनलोड्स में हुई बढोत्तरी: _______24 फीसदी
वर्ष 2008 में एकल गीत डाउनलोड्स की कुल संख्या:__________________140 करोड़
विश्व स्तर पर वर्ष 2008 में कुल एल्बम डाउनलोड्स में हुई बढोत्तरी: __________36 फीसदी
=======================================
ऑनलाइन सर्वेक्षणों में अपनी राय व्यक्त कीजिये
Friday, January 16, 2009
ग्रामीण भारत में इन्टरनेट की पहुँच
द्वारा अ बिष्ट
इन्टरनेट और मोबाइल असोसिएशन ऑफ़ इंडिया (IAMAI) की एक रिपोर्ट से प्राप्त संख्याएँ:
ग्रामीण भारत में सक्रिय इन्टरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या:____________33 लाख
ग्रामीण भारत में ऐसे व्यक्तियों की संख्या जिन्होंने यह दावा किया कि अपने जीवन में कभी न कभी उन्होंने इन्टरनेट का उपयोग किया है:_________________________________55 लाख
क्योंकि यह सर्वे/अध्ययन पहली बार किया गया है अतः वर्ष दर वर्ष हुई बढोत्तरी तथा सरकार के द्वारा इस शेत्र में किया गया कार्य कितना प्रभावी रहा , इससे सम्बंधित तथ्य उपलब्ध नहीं हैं |
इन्टरनेट और मोबाइल असोसिएशन ऑफ़ इंडिया (IAMAI) की एक रिपोर्ट से प्राप्त संख्याएँ:
ग्रामीण भारत में सक्रिय इन्टरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या:____________33 लाख
ग्रामीण भारत में ऐसे व्यक्तियों की संख्या जिन्होंने यह दावा किया कि अपने जीवन में कभी न कभी उन्होंने इन्टरनेट का उपयोग किया है:_________________________________55 लाख
क्योंकि यह सर्वे/अध्ययन पहली बार किया गया है अतः वर्ष दर वर्ष हुई बढोत्तरी तथा सरकार के द्वारा इस शेत्र में किया गया कार्य कितना प्रभावी रहा , इससे सम्बंधित तथ्य उपलब्ध नहीं हैं |
Thursday, January 15, 2009
गूगल अपनी कुछ सेवाएँ बंद करने जा रहा है
द्वारा अ बिष्ट
यह वर्त्तमान आर्थिक मंदी का नतीजा है या 'एक जान हज़ार काम' वाला किस्सा है पर वास्तविकता यह है कि गूगल अपनी कुछ सेवाएँ अगले कुछ दिनों और महीनों में बंद कर रहा है |
सेवाएँ जिन्हें गूगल बंद करने जा रहा है:
गूगल विडियो— क्योंकि यू ट्यूब, जो गूगल की एक सेवा है काफी लोकप्रय है |
गूगल नोटबुक— यद्यपि विकास कार्य रोक दिया जाएगा, सेवा चलती रहेगी |
गूगल कैटलॉग सर्च—एक शौपिंग कैटलॉग सर्च सेवा |
जैकू—ट्विटर के ही जैसी एक लघु ब्लोगिंग सेवा | जैकू , ट्विटर से पूर्व अस्तित्व में आई थी | जैकू सेवा के बंद होने के बाद भी गूगल, जैकू कोड को अपाचे खुले स्रोत लाईसेन्स के माध्यम से मुहैया कराता रहेगा; ताकि इच्छुक व्यवसाय और व्यक्ति विकास कार्य को वहां से आगे बढ़ा सकें जहाँ गूगल ने छोड़ा है |
डोज़बाल
मेशप एडिटर--गूगल एप इंजन पर आधारित |
यह वर्त्तमान आर्थिक मंदी का नतीजा है या 'एक जान हज़ार काम' वाला किस्सा है पर वास्तविकता यह है कि गूगल अपनी कुछ सेवाएँ अगले कुछ दिनों और महीनों में बंद कर रहा है |
सेवाएँ जिन्हें गूगल बंद करने जा रहा है:
गूगल विडियो— क्योंकि यू ट्यूब, जो गूगल की एक सेवा है काफी लोकप्रय है |
गूगल नोटबुक— यद्यपि विकास कार्य रोक दिया जाएगा, सेवा चलती रहेगी |
गूगल कैटलॉग सर्च—एक शौपिंग कैटलॉग सर्च सेवा |
जैकू—ट्विटर के ही जैसी एक लघु ब्लोगिंग सेवा | जैकू , ट्विटर से पूर्व अस्तित्व में आई थी | जैकू सेवा के बंद होने के बाद भी गूगल, जैकू कोड को अपाचे खुले स्रोत लाईसेन्स के माध्यम से मुहैया कराता रहेगा; ताकि इच्छुक व्यवसाय और व्यक्ति विकास कार्य को वहां से आगे बढ़ा सकें जहाँ गूगल ने छोड़ा है |
डोज़बाल
मेशप एडिटर--गूगल एप इंजन पर आधारित |
वर्ष 2008 में विश्व में बेचे गए कुल पर्सनल कंप्यूटर
द्वारा अ बिष्ट
वर्ष 2008 में विश्व में बेचे गए कुल पर्सनल कंप्यूटर:_____________30 करोड़ 22 लाख
बढोत्तरी (2007 की तुलना में): ________________________10.9 फीसदी
[स्रोत]
वर्ष 2008 में विश्व में बेचे गए कुल पर्सनल कंप्यूटर:_____________30 करोड़ 22 लाख
बढोत्तरी (2007 की तुलना में): ________________________10.9 फीसदी
[स्रोत]
Wednesday, January 14, 2009
गूगल और चाय की केतली
द्वारा अ बिष्ट
रविवार जनवरी 11, 2009 को द सन्डे टाईम्स (यू के) ने एक लेख प्रकाशित किया | यह लेख इस नई खोज से सम्बंधित था:
गूगल की प्रत्येक सर्च वातावरण में 7 ग्राम कार्बनडाइऑक्साइड छोड़ती है, यह मात्रा एक चाय की केतली को गरम करने से निकलने वाली कार्बनडाइऑक्साइड की मात्रा की आधी है |
लेख के अनुसार उपरोक्त खोज, अलेक्स विजनर- ग्रोस नामक एक भौतिकविद् के शोध से प्राप्त हुई हैं |
इस लेख के प्रकाशित होने के कुछ ही देर बाद; सम्पूर्ण विश्व की मीडिया ने मिली जुली सी प्रतिक्रिया दी | कुछ ने इस लेख को अपने पाठकों और दर्शकों के सम्मुख एक आश्चर्य के पुट के साथ परोसा तो कुछ ने(जिनकी संख्या काफी कम है) ने इस लेख की इस बात के लिए आलोचन की कि इसमे कही गई बात विज्ञान कि कसौटी पर परखी नहीं गई है | टेकक्रंच (एक तकनीक ब्लॉग) ने इस लेख की घोर शब्दों में आलोचना की |
गूगल ने भी, इस दावे को प्रभावी तरीके से रद्द कर दिया |
लेख में ग्रोस महोदय(भौतिकविद्) के हवाले से क्या कहा गया:
लेख में कहा गया कि अलेक्स विजनर ग्रोस ने कहा ," दो गूगल सर्च करने पर उतनी ही ऊर्जा खर्च होती है जितनी की एक कप चाय बनाने में खर्च होती है " |
परन्तु बाद में ऐसा ज्ञात हुआ की 'गूगल और चाय की केतली' दावा उक्त भौतिकविद् के शोध के नतीजों से नहीं प्राप्त हुआ | दरअसल इस दावे का कोई अन्य स्रोत है |
भौतिकविद् महोदय ने अपनी सफाई में क्या कहा:
-- उन्होनें कहा कि वह कभी भी किसी भी माप को चाय से नहीं जोड़ते; अगर उन्हें ऐसी जरूरत पड़े तो वह काफ़ी से तुलना करेंगे न कि चाय से (बात में तो दम है !) |
-- उनके शोध से आए नतीजों का गूगल, कम्पनी, से कोई सम्बन्ध नहीं है | उनके नतीजे का सम्बन्ध सामान्यीकृत तथ्यों से है , जैसे , जब कोई उपयोगकर्त्ता एक वेबपेज देखता है तो पर्सनल कंप्यूटर के द्वारा उत्पन्न की गई कार्बनडाइऑक्साइड की मात्रा आदि |
-- 7 ग्राम प्रति सर्च की संख्या किसी अन्य स्रोत से आई | यद्यपि किस स्रोत से ; यह वह नहीं जानता |
-- उसने सामान्य वक्तव्य अवश्य दिए जैसे " एक गूगल सर्च निश्चित रूप से पर्यावरण पर प्रभाव डालती है " और " गूगल सारे विश्व में विशाल डाटा केन्द्र चलाता है जो भरी मात्रा में ऊर्जा की खपत करते हैं |
--लेख भ्रामक है और ज्यों ही उसे इस बात का पता चला त्यों ही उसने द टाईम्स को संपर्क किया | समाचार पत्र ने उसे आश्वासन दिया कि त्रुटि को शीघ्र ही सुधार लिया जाएगा |
द टाईम्स ने अपने बचाव में क्या कहा:
-- समाचार पत्र के कहा कि यद्यपि अब यह पता लग गया है कि केतली माप का स्रोत रोल्फ़ कर्स्टन के द्वारा वर्ष 2007 में लिखा गया एक ब्लॉग पोस्ट है ; समाचार पत्र ने यह सोचा कि बहस का विषय बना दावा भौतिकविद् के शोध से प्राप्त हुआ है |
--अपनी छवि को बचाने के लिए, समाचार पत्र ने , स्रोत की जानकारी सार्वजनिक कर दी |
...और आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि टूटी सुधार लेख किसने लिखा -- भौतिकविद् महोदय ने |
तो अंत में, समाचार पत्र और भौतिकविद् दोनों ही गलती में निकले | द टाईम्स का दोष यह है कि उसने सनसनी को सूचना कि प्रमाणिकता से अधिक तरजीह दी ; और भौतिकविद् इसलिए क्योंकि उसने एक ऐसे दावे को शब्द दिए जो विज्ञान के द्वारा सिद्ध नहीं है |
क्या दुनिया अपना संतुलन खो रही है !
रविवार जनवरी 11, 2009 को द सन्डे टाईम्स (यू के) ने एक लेख प्रकाशित किया | यह लेख इस नई खोज से सम्बंधित था:
गूगल की प्रत्येक सर्च वातावरण में 7 ग्राम कार्बनडाइऑक्साइड छोड़ती है, यह मात्रा एक चाय की केतली को गरम करने से निकलने वाली कार्बनडाइऑक्साइड की मात्रा की आधी है |
लेख के अनुसार उपरोक्त खोज, अलेक्स विजनर- ग्रोस नामक एक भौतिकविद् के शोध से प्राप्त हुई हैं |
इस लेख के प्रकाशित होने के कुछ ही देर बाद; सम्पूर्ण विश्व की मीडिया ने मिली जुली सी प्रतिक्रिया दी | कुछ ने इस लेख को अपने पाठकों और दर्शकों के सम्मुख एक आश्चर्य के पुट के साथ परोसा तो कुछ ने(जिनकी संख्या काफी कम है) ने इस लेख की इस बात के लिए आलोचन की कि इसमे कही गई बात विज्ञान कि कसौटी पर परखी नहीं गई है | टेकक्रंच (एक तकनीक ब्लॉग) ने इस लेख की घोर शब्दों में आलोचना की |
गूगल ने भी, इस दावे को प्रभावी तरीके से रद्द कर दिया |
लेख में ग्रोस महोदय(भौतिकविद्) के हवाले से क्या कहा गया:
लेख में कहा गया कि अलेक्स विजनर ग्रोस ने कहा ," दो गूगल सर्च करने पर उतनी ही ऊर्जा खर्च होती है जितनी की एक कप चाय बनाने में खर्च होती है " |
परन्तु बाद में ऐसा ज्ञात हुआ की 'गूगल और चाय की केतली' दावा उक्त भौतिकविद् के शोध के नतीजों से नहीं प्राप्त हुआ | दरअसल इस दावे का कोई अन्य स्रोत है |
भौतिकविद् महोदय ने अपनी सफाई में क्या कहा:
-- उन्होनें कहा कि वह कभी भी किसी भी माप को चाय से नहीं जोड़ते; अगर उन्हें ऐसी जरूरत पड़े तो वह काफ़ी से तुलना करेंगे न कि चाय से (बात में तो दम है !) |
-- उनके शोध से आए नतीजों का गूगल, कम्पनी, से कोई सम्बन्ध नहीं है | उनके नतीजे का सम्बन्ध सामान्यीकृत तथ्यों से है , जैसे , जब कोई उपयोगकर्त्ता एक वेबपेज देखता है तो पर्सनल कंप्यूटर के द्वारा उत्पन्न की गई कार्बनडाइऑक्साइड की मात्रा आदि |
-- 7 ग्राम प्रति सर्च की संख्या किसी अन्य स्रोत से आई | यद्यपि किस स्रोत से ; यह वह नहीं जानता |
-- उसने सामान्य वक्तव्य अवश्य दिए जैसे " एक गूगल सर्च निश्चित रूप से पर्यावरण पर प्रभाव डालती है " और " गूगल सारे विश्व में विशाल डाटा केन्द्र चलाता है जो भरी मात्रा में ऊर्जा की खपत करते हैं |
--लेख भ्रामक है और ज्यों ही उसे इस बात का पता चला त्यों ही उसने द टाईम्स को संपर्क किया | समाचार पत्र ने उसे आश्वासन दिया कि त्रुटि को शीघ्र ही सुधार लिया जाएगा |
द टाईम्स ने अपने बचाव में क्या कहा:
-- समाचार पत्र के कहा कि यद्यपि अब यह पता लग गया है कि केतली माप का स्रोत रोल्फ़ कर्स्टन के द्वारा वर्ष 2007 में लिखा गया एक ब्लॉग पोस्ट है ; समाचार पत्र ने यह सोचा कि बहस का विषय बना दावा भौतिकविद् के शोध से प्राप्त हुआ है |
--अपनी छवि को बचाने के लिए, समाचार पत्र ने , स्रोत की जानकारी सार्वजनिक कर दी |
...और आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि टूटी सुधार लेख किसने लिखा -- भौतिकविद् महोदय ने |
तो अंत में, समाचार पत्र और भौतिकविद् दोनों ही गलती में निकले | द टाईम्स का दोष यह है कि उसने सनसनी को सूचना कि प्रमाणिकता से अधिक तरजीह दी ; और भौतिकविद् इसलिए क्योंकि उसने एक ऐसे दावे को शब्द दिए जो विज्ञान के द्वारा सिद्ध नहीं है |
क्या दुनिया अपना संतुलन खो रही है !
Tuesday, January 13, 2009
वर्ष 2008 में लॉन्च हुए स्मार्ट फोन्स और 'एच एस पी ए' टेक्नोलॉजी
द्वारा अ बिष्ट
वर्ष 2008 में लॉन्च हुए स्मार्ट फोन्स:
--एप्पल का आई फ़ोन 3 जी
--गूगल जी 1
--ब्लेकबेरी स्टोर्म
--नोकिया एन 97
उपयोगकर्त्ता के अनुभव की दृष्टि से 2008 स्मार्ट फोन्स के लिए एक अच्छा वर्ष रहा |
उपयोगकर्त्ता के लिए एक बेहतर अनुभव का कारण स्मार्ट फोन्स के द्वारा उपयोग की गई एच एस पी ए टेक्नोलॉजी है:
--एच एस पी ए का अर्थ है -- हाई स्पीड पैकेट एक्सेस (HSPA).
एच एस पी ए को सरल भाषा में समझे तो यह साधारण कार को रॉकेट की मदद से गति प्रदान करने के जैसा है |
--एच एस पी ए स्मार्ट फ़ोन से विशाल डेटा भेजना और पाना सम्भव बनाता है | वर्त्तमान समय में इस टेक्नोलॉजी का प्रयोग उपयोगकर्त्ता को 7.2 एमबी प्रति सेकंड की गति तक पहुंचता है |
-- इसी श्रेणी की अगली टेक्नोलॉजी जो एच एस पी ए+ कहलाएगी , वर्ष 2009 में आएगी और उच्च डाउनलोड/अपलोड गति को 42 एमबी प्रति सेकंड तक ले जायेगी |
** 42 एमबी प्रति सेकंड की गति इस विशाल डेटा को सँभालने वाले 3-जी नेटवर्क की क्षमता पर भी निर्भर करती है |
वर्ष 2008 में लॉन्च हुए स्मार्ट फोन्स:
--एप्पल का आई फ़ोन 3 जी
--गूगल जी 1
--ब्लेकबेरी स्टोर्म
--नोकिया एन 97
उपयोगकर्त्ता के अनुभव की दृष्टि से 2008 स्मार्ट फोन्स के लिए एक अच्छा वर्ष रहा |
उपयोगकर्त्ता के लिए एक बेहतर अनुभव का कारण स्मार्ट फोन्स के द्वारा उपयोग की गई एच एस पी ए टेक्नोलॉजी है:
--एच एस पी ए का अर्थ है -- हाई स्पीड पैकेट एक्सेस (HSPA).
एच एस पी ए को सरल भाषा में समझे तो यह साधारण कार को रॉकेट की मदद से गति प्रदान करने के जैसा है |
--एच एस पी ए स्मार्ट फ़ोन से विशाल डेटा भेजना और पाना सम्भव बनाता है | वर्त्तमान समय में इस टेक्नोलॉजी का प्रयोग उपयोगकर्त्ता को 7.2 एमबी प्रति सेकंड की गति तक पहुंचता है |
-- इसी श्रेणी की अगली टेक्नोलॉजी जो एच एस पी ए+ कहलाएगी , वर्ष 2009 में आएगी और उच्च डाउनलोड/अपलोड गति को 42 एमबी प्रति सेकंड तक ले जायेगी |
** 42 एमबी प्रति सेकंड की गति इस विशाल डेटा को सँभालने वाले 3-जी नेटवर्क की क्षमता पर भी निर्भर करती है |
यू मिंट: मुफ्त sms भेजें भारत से, भारत में, कहीं भी,... किसी को भी
द्वारा अ बिष्ट
कुछ समय पहले अपने अंग्रेजी टेक्नोलोजी ब्लॉग पर मैंने एक मुफ्त एस एम एस सेवा पर एक लेख लिखा था; क्योंकि मेरे अंग्रेज़ी ब्लॉग में प्रतिक्रिया विकल्प सजीव नहीं है ; अतः मुझे किसी भी लेख के विषय में प्रतिक्रिया ईमेल के माध्यम से ही प्राप्त होती है । यद्यपि पाठक ईमेल विकलप का प्रयोग न के बराबर करते हैं; फिर भी मुफ्त एस एम एस सेवा लेख के प्रकाशित होने के एक दिन के भीतर ही, मूझे कई पाठकों की प्रतिक्रिया प्राप्त हुई । एक अवधारणा के लिए पाठकों की ऐसी रुचि मेरे लिए भी एक आश्चर्य से कम न थी ।
३० दिसम्बर को अंग्रेज़ी टेक के माध्यम से आपमे से एक पाठक ने मुझसे इस पर एक हिन्दी लेख लिखने का आग्रह किया । सो यह है वह लेख:
यदि आपके दोस्त आपको एस एम एस भेजते रहते हैं और आपसे यह अपेक्षा करते हैं कि आप भी हर एस एम एस का उत्तर एक समस से ही दें, तो यू मिंट की मुफ्त समस सेवा आपके लिए है । बस शर्त यह है कि आप प्रतिदिन एक घंटा इन्टरनेट प्रयोग करते हों ।
यह तरीका न केवल समय कि बचत करता है(कंप्यूटर कीबोर्ड पर टंकण करना ज्यादा सरल है) अपितु आप अपने मित्रों के बीच उदासीन दिखने से भी बच जाते हैं ।
इसके अतिरिक्त यू मिंट सेवा का प्रयोग कर आप न केवल अपने मोबाइल के बिल को कम कर सकते हैं अपितु अधिक से अधिक समस कर तथा अपने मित्रों में इस सेवा का प्रचार कर धन भी अर्जित कर सकते है।
यू मिंट पर रजिस्टर करने के साथ ही आपको भारत में कहीं भी, मुफ्त एस एम एस भेजने की सुविधा प्राप्त हो जाती है ।
यू मिंट पर एक सदस्य के रूप में स्वयं को रजिस्टर करने हेतु आपको अपना मोबाइल फ़ोन नंबर(जिसका प्रयोग आप sms भेजने के लिए करते हैं ), और एक चालू ईमेल खता (जिसपर आपका अकाउंट एक्टिवेशन लिंक एंव कोड भेजा जाता है ) सबमिट करना पड़ता है । साथ ही यू मिंट के TOS से भी आपको अपनी सहमति देनी होती है । और आपका अकाउंट बन जाता है ।
एक बार सदस्य बनने के पश्चात आप न केवल भारत में कहीं भी मुफ्त समस भेज पाते हैं अपितु समय समय पर आपको विभिन्न ऑफर्स भी प्राप्त होते हैं ।
इसके अतिरिक्त , आपको हर इनकमिंग एस एम एस पर तथा इस सेवा का सफल प्रचार करने पर कुछ निश्चित धन रशि मिलती है ।
आपको अपनी डाउन-लाइन के बढ़ने पर और एक स्थिर अप-लाइन के अंतर्गत सदस्य होने का भी मूर्त लाभ मिलता है ।
सरल भाषा में , यू मिंट जितना बढ़ता है आपका लाभ भी उसी अनुपात में बढ़ता है ।
परन्तु सीधे यू मिंट की और बढ़ने से पूर्व , कुछ अन्य तथ्य भी सुन लें ।
आपको सेवा तथा धन लाभ मात्र यू मिंट का सदस्य बनने के कारण नहीं मिल रहा है आपको कुछ देने के साथ आपसे सहयोग भी अपेक्षित है ।
कैसा सहयोग?
यू मिंट की व्यावसायिक अवधारणा -- यू मिंट जो भी धन अपने नेटवर्क पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों के द्वारा अर्जित करता है; उसमें से कुछ भाग आपको देता है। और आपसे लाभ को बांटने का कारण यू मिंट का आपके प्रति प्रेम नहीं है-- कारण; शुद्ध व्यावसायिक है ।
जब आप यू मिंट के सदस्य बनते हैं और उसके नियमों का पालन करने की सहमति देते हैं, उस ही क्षण आपका मोबाइल यू मिंट के उस नेटवर्क का भाग बन जाता है जिस पर लाखों मोबाइल फोन्स(सदस्यों के ) हैं । सदस्यों के ये मोबाइल्स यू मिंट के लिए उन लाखों प्लेटफार्म्स का कार्य करते हैं जिन पर यू मिंट अपने विज्ञापन दिखता है ।
यदि आप यह सोच रहे हैं कि एक बार सदस्य बनने पर आप का मोबाइल मेल बॉक्स विज्ञापनों से अट जाएगा ; तो आप इस बात से निश्चिंत हो जाइए ; क्योंकि मेरा अपना अनुभव इस विषय में बिल्कुल पलट है । इसके अतिरिक्त आप किसी भी समय अपनी सदस्यता समाप्त कर सकते हैं ।
सबसे बड़ा आश्वासन यह है कि आप यू मिंट के विषय में लेख टेक पत्रिका पर पढ़ रहे हैं । टेक पत्रिका में आप किसी भी सेवा अथवा उत्पाद के विषय में लेख तब तक नहीं पाएंगे; जब तक टेक पत्रिका इस बात से स्वयं आश्वस्त न हो जाए कि सेवा अथवा उत्पाद लिखने योग्य है ।
अतः आप यू मिंट के विषय में निश्चिंत हो सकते हैं ।
आने वाले समय में आपके हाथों में मोबाइल फ़ोन के आकार का कंप्यूटर आने वाला है; संभावनाएं असीमित हैं । अतः क्यों न आज ही से कंप्यूटर के उपयोग का क्षेत्र बढाएं ; भले ही आज वह कंप्यूटर के माध्यम से एसएमएस भेजना ही क्यों न हो ।
अपना पहला मुफ्त एसएमएस भेजने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
कुछ समय पहले अपने अंग्रेजी टेक्नोलोजी ब्लॉग पर मैंने एक मुफ्त एस एम एस सेवा पर एक लेख लिखा था; क्योंकि मेरे अंग्रेज़ी ब्लॉग में प्रतिक्रिया विकल्प सजीव नहीं है ; अतः मुझे किसी भी लेख के विषय में प्रतिक्रिया ईमेल के माध्यम से ही प्राप्त होती है । यद्यपि पाठक ईमेल विकलप का प्रयोग न के बराबर करते हैं; फिर भी मुफ्त एस एम एस सेवा लेख के प्रकाशित होने के एक दिन के भीतर ही, मूझे कई पाठकों की प्रतिक्रिया प्राप्त हुई । एक अवधारणा के लिए पाठकों की ऐसी रुचि मेरे लिए भी एक आश्चर्य से कम न थी ।
३० दिसम्बर को अंग्रेज़ी टेक के माध्यम से आपमे से एक पाठक ने मुझसे इस पर एक हिन्दी लेख लिखने का आग्रह किया । सो यह है वह लेख:
यदि आपके दोस्त आपको एस एम एस भेजते रहते हैं और आपसे यह अपेक्षा करते हैं कि आप भी हर एस एम एस का उत्तर एक समस से ही दें, तो यू मिंट की मुफ्त समस सेवा आपके लिए है । बस शर्त यह है कि आप प्रतिदिन एक घंटा इन्टरनेट प्रयोग करते हों ।
यह तरीका न केवल समय कि बचत करता है(कंप्यूटर कीबोर्ड पर टंकण करना ज्यादा सरल है) अपितु आप अपने मित्रों के बीच उदासीन दिखने से भी बच जाते हैं ।
इसके अतिरिक्त यू मिंट सेवा का प्रयोग कर आप न केवल अपने मोबाइल के बिल को कम कर सकते हैं अपितु अधिक से अधिक समस कर तथा अपने मित्रों में इस सेवा का प्रचार कर धन भी अर्जित कर सकते है।
यू मिंट पर रजिस्टर करने के साथ ही आपको भारत में कहीं भी, मुफ्त एस एम एस भेजने की सुविधा प्राप्त हो जाती है ।
यू मिंट पर एक सदस्य के रूप में स्वयं को रजिस्टर करने हेतु आपको अपना मोबाइल फ़ोन नंबर(जिसका प्रयोग आप sms भेजने के लिए करते हैं ), और एक चालू ईमेल खता (जिसपर आपका अकाउंट एक्टिवेशन लिंक एंव कोड भेजा जाता है ) सबमिट करना पड़ता है । साथ ही यू मिंट के TOS से भी आपको अपनी सहमति देनी होती है । और आपका अकाउंट बन जाता है ।
एक बार सदस्य बनने के पश्चात आप न केवल भारत में कहीं भी मुफ्त समस भेज पाते हैं अपितु समय समय पर आपको विभिन्न ऑफर्स भी प्राप्त होते हैं ।
इसके अतिरिक्त , आपको हर इनकमिंग एस एम एस पर तथा इस सेवा का सफल प्रचार करने पर कुछ निश्चित धन रशि मिलती है ।
आपको अपनी डाउन-लाइन के बढ़ने पर और एक स्थिर अप-लाइन के अंतर्गत सदस्य होने का भी मूर्त लाभ मिलता है ।
सरल भाषा में , यू मिंट जितना बढ़ता है आपका लाभ भी उसी अनुपात में बढ़ता है ।
परन्तु सीधे यू मिंट की और बढ़ने से पूर्व , कुछ अन्य तथ्य भी सुन लें ।
आपको सेवा तथा धन लाभ मात्र यू मिंट का सदस्य बनने के कारण नहीं मिल रहा है आपको कुछ देने के साथ आपसे सहयोग भी अपेक्षित है ।
कैसा सहयोग?
यू मिंट की व्यावसायिक अवधारणा -- यू मिंट जो भी धन अपने नेटवर्क पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों के द्वारा अर्जित करता है; उसमें से कुछ भाग आपको देता है। और आपसे लाभ को बांटने का कारण यू मिंट का आपके प्रति प्रेम नहीं है-- कारण; शुद्ध व्यावसायिक है ।
जब आप यू मिंट के सदस्य बनते हैं और उसके नियमों का पालन करने की सहमति देते हैं, उस ही क्षण आपका मोबाइल यू मिंट के उस नेटवर्क का भाग बन जाता है जिस पर लाखों मोबाइल फोन्स(सदस्यों के ) हैं । सदस्यों के ये मोबाइल्स यू मिंट के लिए उन लाखों प्लेटफार्म्स का कार्य करते हैं जिन पर यू मिंट अपने विज्ञापन दिखता है ।
यदि आप यह सोच रहे हैं कि एक बार सदस्य बनने पर आप का मोबाइल मेल बॉक्स विज्ञापनों से अट जाएगा ; तो आप इस बात से निश्चिंत हो जाइए ; क्योंकि मेरा अपना अनुभव इस विषय में बिल्कुल पलट है । इसके अतिरिक्त आप किसी भी समय अपनी सदस्यता समाप्त कर सकते हैं ।
सबसे बड़ा आश्वासन यह है कि आप यू मिंट के विषय में लेख टेक पत्रिका पर पढ़ रहे हैं । टेक पत्रिका में आप किसी भी सेवा अथवा उत्पाद के विषय में लेख तब तक नहीं पाएंगे; जब तक टेक पत्रिका इस बात से स्वयं आश्वस्त न हो जाए कि सेवा अथवा उत्पाद लिखने योग्य है ।
अतः आप यू मिंट के विषय में निश्चिंत हो सकते हैं ।
आने वाले समय में आपके हाथों में मोबाइल फ़ोन के आकार का कंप्यूटर आने वाला है; संभावनाएं असीमित हैं । अतः क्यों न आज ही से कंप्यूटर के उपयोग का क्षेत्र बढाएं ; भले ही आज वह कंप्यूटर के माध्यम से एसएमएस भेजना ही क्यों न हो ।
अपना पहला मुफ्त एसएमएस भेजने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
Monday, January 12, 2009
यदि आप सोचते हैं कि कंटेंट राजा है-- तो आप सही हैं
द्वारा अ बिष्ट
**लिखा, बोला अथवा सुनाया गया स्व निर्मित या प्रसारित शब्द एंव अन्य सूचना = कंटेंट
यद्यपि ए ओ एल के लिए वर्त्तमान समय विज्ञापनों कि दृष्टि से उतना अच्छा नहीं रहा; फ़िर भी वह अपनी विभिन्न कंटेंट साइटों की लोकप्रियता के प्रति काफी आश्वस्त है | ऐसा प्रतीत होता है जैसे ए ओ एल के लिए कंटेंट ही राजा है | और वह इस क्षेत्र में अग्रणी भी है | निम्नलिखित तथ्यों एंव संख्याओं पर गौर करें:
ए ओ एल की कंटेंट साइटें विभिन्न प्रविष्टियों में दूसरे स्थान पर हैं | याहू की साइटें प्रथम स्थान पर हैं |
ए ओ एल की कंटेंट सीटों पर प्रति माह आने वाल कुल आगंतुक:_______________ 7 करोड़
पेज व्यूज़ में हुई वार्षिक बढोत्तरी:_________________________________40 फीसदी
ए ओ एल की कुल साइटों की संख्या:_______________________________ 75
रोचक तथ्य:
--ए ओ एल(अमेरिका ऑनलाइन), टाइम वार्नर इंक. की संपत्ति है |
--कंटेंट को ज्यादा महत्त्व देने की दृष्टि से , टाइम वार्नर अपनी प्रकाशन इकाई का विस्तार करेगी | यह इकाई का नाम ' मीडिया ग्लो ' होगा |
--वर्ष 2009 में ए ओ एल 30 नई कंटेंट साइटें शुरू करेगी |
ए ओ एल इंडिया पर जाने हेतु यहाँ क्लिक करें
**लिखा, बोला अथवा सुनाया गया स्व निर्मित या प्रसारित शब्द एंव अन्य सूचना = कंटेंट
यद्यपि ए ओ एल के लिए वर्त्तमान समय विज्ञापनों कि दृष्टि से उतना अच्छा नहीं रहा; फ़िर भी वह अपनी विभिन्न कंटेंट साइटों की लोकप्रियता के प्रति काफी आश्वस्त है | ऐसा प्रतीत होता है जैसे ए ओ एल के लिए कंटेंट ही राजा है | और वह इस क्षेत्र में अग्रणी भी है | निम्नलिखित तथ्यों एंव संख्याओं पर गौर करें:
ए ओ एल की कंटेंट साइटें विभिन्न प्रविष्टियों में दूसरे स्थान पर हैं | याहू की साइटें प्रथम स्थान पर हैं |
ए ओ एल की कंटेंट सीटों पर प्रति माह आने वाल कुल आगंतुक:_______________ 7 करोड़
पेज व्यूज़ में हुई वार्षिक बढोत्तरी:_________________________________40 फीसदी
ए ओ एल की कुल साइटों की संख्या:_______________________________ 75
रोचक तथ्य:
--ए ओ एल(अमेरिका ऑनलाइन), टाइम वार्नर इंक. की संपत्ति है |
--कंटेंट को ज्यादा महत्त्व देने की दृष्टि से , टाइम वार्नर अपनी प्रकाशन इकाई का विस्तार करेगी | यह इकाई का नाम ' मीडिया ग्लो ' होगा |
--वर्ष 2009 में ए ओ एल 30 नई कंटेंट साइटें शुरू करेगी |
ए ओ एल इंडिया पर जाने हेतु यहाँ क्लिक करें
Sunday, January 11, 2009
चीन की 3-जी तैयारी, भारत के लिए सीख
द्वारा अ बिष्ट
वर्ष 2009 में भारत के 3 जी पथ पर पदार्पण के साथ ही, देश सूचना प्रोद्योगिकी के एक नए दौर में प्रवेश कर जाएगा; पर इससे पहले जरा यह देख लें की 3-जी क्षेत्र में चीन की अगले दो वर्षों के लिए क्या योजनाएं हैं |
3-जी नेटवर्क्स के विकास के लिए चीन द्वारा अपने देश में अगले दो वर्षो में किया जाने वाल सीधा निवेश:__________280 बिलियन य़ुअन या 41 बिलियन यू एस डॉलर या 1,61,130 करोड़ रुपये
विशेषज्ञों के अनुसार 3-जी नेटवर्क्स में किया गया यह निवेश ; निजी क्षेत्र में 2 ट्रिलियन य़ुअन या 293 बिलियन यू एस डॉलर या 11,51,490 करोड़ रुपये के निवेश का मार्ग प्रशस्त करेगा |
सीख : पैसा ही पैसे को खींचता है |
वर्ष 2009 में भारत के 3 जी पथ पर पदार्पण के साथ ही, देश सूचना प्रोद्योगिकी के एक नए दौर में प्रवेश कर जाएगा; पर इससे पहले जरा यह देख लें की 3-जी क्षेत्र में चीन की अगले दो वर्षों के लिए क्या योजनाएं हैं |
3-जी नेटवर्क्स के विकास के लिए चीन द्वारा अपने देश में अगले दो वर्षो में किया जाने वाल सीधा निवेश:__________280 बिलियन य़ुअन या 41 बिलियन यू एस डॉलर या 1,61,130 करोड़ रुपये
विशेषज्ञों के अनुसार 3-जी नेटवर्क्स में किया गया यह निवेश ; निजी क्षेत्र में 2 ट्रिलियन य़ुअन या 293 बिलियन यू एस डॉलर या 11,51,490 करोड़ रुपये के निवेश का मार्ग प्रशस्त करेगा |
सीख : पैसा ही पैसे को खींचता है |
Saturday, January 10, 2009
अमरीका बेरोजगारी से त्रस्त है : 1993 के बाद सबसे ऊंची बेरोज़गारी दर !
द्वारा अ बिष्ट
अमरीकी श्रम विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार,बीते वर्ष के दिसम्बर माह में देश में बेरोजगारी दर बढ़कर 7.2 फीसदी हो गई | जो पिछले पन्द्रह सालों की सर्वाधिक दर है(जनवरी 1993 के बाद से ) |
इसका मतलब यह हुआ, की अमरीका में इस समय हर 100 उत्पादक व्यक्तयों में से 7 बेरोजगार है |
कुल नौकरियां जो दिसम्बर 2008 में काट दी गई:_________________524,000
कुल नौकरियां जो 2008 के अन्तिम चार महीनों में काट दी गई:______19 लाख
कुल नौकरियां जो 2008 में काट दी गई :________________________26 लाख
लगभग सभी बड़े औद्योगिक सेक्टरों ने रोजगार कटौती देखी |
विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी कटौती का विवरण:
(दिसम्बर 2008 में मंदी की शुरुआत से अब तक)
विनिर्माण(मैन्युफेक्चरिंग): ____________________________791,000
( दिसम्बर 2008 में)
गढ़ी हुई धातु (फेब्रिकेटेड मेटल्स): _______________28,000
मोटर वाहन:_______________________________21,000
निर्माण: __________________________________101,000
सेवाएं: ___________________________________81,000
खुदरा(रिटेल): ______________________________67,000
थोक(होलसेल): _____________________________30,000
महत्त्वपूर्ण सेक्टरों में केवल स्वास्थ्य उद्योग ही ऐसा रहा जिसने 2008 में रोज़गार जोड़े:
दिसम्बर 2008 में जोड़े गई कुल नौकरियां:______________32,000
2008 में जोड़ी गई कुल नौकरियां:_____________________372,000
अमरीकी श्रम विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार,बीते वर्ष के दिसम्बर माह में देश में बेरोजगारी दर बढ़कर 7.2 फीसदी हो गई | जो पिछले पन्द्रह सालों की सर्वाधिक दर है(जनवरी 1993 के बाद से ) |
इसका मतलब यह हुआ, की अमरीका में इस समय हर 100 उत्पादक व्यक्तयों में से 7 बेरोजगार है |
कुल नौकरियां जो दिसम्बर 2008 में काट दी गई:_________________524,000
कुल नौकरियां जो 2008 के अन्तिम चार महीनों में काट दी गई:______19 लाख
कुल नौकरियां जो 2008 में काट दी गई :________________________26 लाख
लगभग सभी बड़े औद्योगिक सेक्टरों ने रोजगार कटौती देखी |
विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी कटौती का विवरण:
(दिसम्बर 2008 में मंदी की शुरुआत से अब तक)
विनिर्माण(मैन्युफेक्चरिंग): ____________________________791,000
( दिसम्बर 2008 में)
गढ़ी हुई धातु (फेब्रिकेटेड मेटल्स): _______________28,000
मोटर वाहन:_______________________________21,000
निर्माण: __________________________________101,000
सेवाएं: ___________________________________81,000
खुदरा(रिटेल): ______________________________67,000
थोक(होलसेल): _____________________________30,000
महत्त्वपूर्ण सेक्टरों में केवल स्वास्थ्य उद्योग ही ऐसा रहा जिसने 2008 में रोज़गार जोड़े:
दिसम्बर 2008 में जोड़े गई कुल नौकरियां:______________32,000
2008 में जोड़ी गई कुल नौकरियां:_____________________372,000
Friday, January 9, 2009
अपने दस फेसबुक मित्रों को बाहर का रास्ता दिखाएं और एक बर्गर पाएं
द्वारा अ बिष्ट
एक अमरीकी फास्ट फ़ूड कंपनी, बर्गर किंग इन दिनों एक अजीब विज्ञापन दिखा रहा है | "व्होप्पर बलिदान विज्ञापन"(यह विज्ञापन उक्त कंपनी के व्होप्पर नामक हम्बर्गर के प्रचार के लिए है ) के नाम से जाना जाने वाला यह विज्ञापन फेसबुक(ऑरकुट की ही भांति यह भी एक सामाजिक नेट्वर्किंग साईट है) उपयोगकर्ताओं को अपने फेसबुक मित्रों को हटाने/ काटने के लिए उकसाता है | प्रत्येक दस मित्रों को हटाने पर उपयोगकर्ता को एक व्होप्पर हेमबर्गर मिलता है |
पहली बार दिखाए जाने से अब तक फेसबुक उपयोगकर्त्ता अपने 12000 से अधिक मित्रों को बर्गर के कारण छोड़ चुके है |
"टाटा बाय बाय दोस्तों मुझे एक बर्गर खाना है ! " कुछ इस तरह |
यह संख्या इस कारण और महत्त्वपूर्ण हो जाती है जब यह पता चलता है की यद्यपि फेसबुक उपयोगकर्त्ता को बिना उसके मित्रों को पता चले उन्हें हटाने की स्वतंत्रता देता है; बर्गर किंग ज्यों ही उपयोगकर्त्ता को इनामी बर्गर देता है त्यों ही वह बाहर का रास्ता दिखाए गए मित्रों को त्वरित संदेश के माध्यम से बताता है कि उक्त्त मित्र ने उनकी मित्रता के बदले में एक दो डॉलर के बर्गर स्वीकार कर लिया है |
क्या कुछ लोग कह रहे हैं दोस्ती अनमोल होती है ?
एक अमरीकी फास्ट फ़ूड कंपनी, बर्गर किंग इन दिनों एक अजीब विज्ञापन दिखा रहा है | "व्होप्पर बलिदान विज्ञापन"(यह विज्ञापन उक्त कंपनी के व्होप्पर नामक हम्बर्गर के प्रचार के लिए है ) के नाम से जाना जाने वाला यह विज्ञापन फेसबुक(ऑरकुट की ही भांति यह भी एक सामाजिक नेट्वर्किंग साईट है) उपयोगकर्ताओं को अपने फेसबुक मित्रों को हटाने/ काटने के लिए उकसाता है | प्रत्येक दस मित्रों को हटाने पर उपयोगकर्ता को एक व्होप्पर हेमबर्गर मिलता है |
पहली बार दिखाए जाने से अब तक फेसबुक उपयोगकर्त्ता अपने 12000 से अधिक मित्रों को बर्गर के कारण छोड़ चुके है |
"टाटा बाय बाय दोस्तों मुझे एक बर्गर खाना है ! " कुछ इस तरह |
यह संख्या इस कारण और महत्त्वपूर्ण हो जाती है जब यह पता चलता है की यद्यपि फेसबुक उपयोगकर्त्ता को बिना उसके मित्रों को पता चले उन्हें हटाने की स्वतंत्रता देता है; बर्गर किंग ज्यों ही उपयोगकर्त्ता को इनामी बर्गर देता है त्यों ही वह बाहर का रास्ता दिखाए गए मित्रों को त्वरित संदेश के माध्यम से बताता है कि उक्त्त मित्र ने उनकी मित्रता के बदले में एक दो डॉलर के बर्गर स्वीकार कर लिया है |
क्या कुछ लोग कह रहे हैं दोस्ती अनमोल होती है ?
Thursday, January 8, 2009
मंदी के दौरान लोग अपनी वित्तीय स्थिति पर अधिक निगरानी रखते हैं
द्वारा अ बिष्ट
एक मोबाइल बैंकिंग फर्म द्वारा कराये गए शोध के अनुसार, लोग मंदी के दौरान अपनी वित्तीय स्थिति पर अधिक निगरानी रखते हैं |
उन लोगों का प्रतिशत जिन्होंने कहा कि वर्त्तमान मंदी के बाद से वे अपनी वित्तीय स्थिति पर अधिक निगरानी रख रहे हैं:________________________________________56 फीसदी
उन लोगों का प्रतिशत जिन्होंने कहा कि उन्होंने यह निर्णय लिया है कि वे भविष्य में अपनी वित्तीय स्थिति कि नियमित रूप से पड़ताल करेंगे:________________________41 फीसदी
एक मोबाइल बैंकिंग फर्म द्वारा कराये गए शोध के अनुसार, लोग मंदी के दौरान अपनी वित्तीय स्थिति पर अधिक निगरानी रखते हैं |
उन लोगों का प्रतिशत जिन्होंने कहा कि वर्त्तमान मंदी के बाद से वे अपनी वित्तीय स्थिति पर अधिक निगरानी रख रहे हैं:________________________________________56 फीसदी
उन लोगों का प्रतिशत जिन्होंने कहा कि उन्होंने यह निर्णय लिया है कि वे भविष्य में अपनी वित्तीय स्थिति कि नियमित रूप से पड़ताल करेंगे:________________________41 फीसदी
वरिष्ठ नागरिक और सेवानिवृत्त ... एक नई पारी आरम्भ करें !
द्वारा अ बिष्ट
अक्टूबर 1, 2008, को शुरू हुआ जॉब पोर्टल -- डिग्निटी सेकंड करियर्स डॉट ओआरजी(DignitySecondCareers.org), एक ऐसा जॉब पोर्टल है जो खास तौर पर वरिष्ठ नागरिक और सेवानिवृत्त व्यक्तियों को ध्यान में रखते हुए शुरू किया गया है |
एक समाचार ख़बर के अनुसार इस पोर्टल पर जो नौकरियां दिखाई जा रही हैं वे वरिष्ठ नागरिक एंव सेवानिवृत्त व्यक्तियों के पास प्रचुर मात्रा में मौजूद संसाधन -- समय, का उचित प्रयोग करने की दृष्टि से राखी गई हैं |
इसके अतिरिक्त वरिष्ठ नागरिक और सेवानिवृत्त व्यक्तियों की शारीरिक सीमितता को ध्यान में रखते हुए अधिकांश नौकरियां पात्र में संयम, हुनर जैसे गुण देखती हैं और इनमे बहुत अधिक चलने फिरने की आवश्यकता नहीं होती है |
नौकरियों के प्रकार:
सामान्य प्रबंधन:__________________________________________60%
वित्तीय परामर्श:___________________________________________25-30%
एक स्थान पर बैठने वाले और लोगों से वार्तालाप सम्बन्धी ___________शेष
यह जॉब पोर्टल आई सी आई सी आई प्रूडेंशियल जीवन बीमा और डिग्निटी फाउंडेशन नामक एक गैर सरकारी संगठन , का साझा प्रयास है |
वरिष्ठ व्यक्ति इस पोर्टल पर पार्ट- टाइम नौकरियां भी ढूंढ सकते हैं |
अब तक 2400 वरिष्ठ व्यक्ति इस पोर्टल पर पंजीकरण कर चुके हैं |
डिग्निटी सेकंड करियर्स डॉट ओआरजी(DignitySecondCareers.org) पर पंजीकरण करने हेतु यहाँ क्लिक करें |
अक्टूबर 1, 2008, को शुरू हुआ जॉब पोर्टल -- डिग्निटी सेकंड करियर्स डॉट ओआरजी(DignitySecondCareers.org), एक ऐसा जॉब पोर्टल है जो खास तौर पर वरिष्ठ नागरिक और सेवानिवृत्त व्यक्तियों को ध्यान में रखते हुए शुरू किया गया है |
एक समाचार ख़बर के अनुसार इस पोर्टल पर जो नौकरियां दिखाई जा रही हैं वे वरिष्ठ नागरिक एंव सेवानिवृत्त व्यक्तियों के पास प्रचुर मात्रा में मौजूद संसाधन -- समय, का उचित प्रयोग करने की दृष्टि से राखी गई हैं |
इसके अतिरिक्त वरिष्ठ नागरिक और सेवानिवृत्त व्यक्तियों की शारीरिक सीमितता को ध्यान में रखते हुए अधिकांश नौकरियां पात्र में संयम, हुनर जैसे गुण देखती हैं और इनमे बहुत अधिक चलने फिरने की आवश्यकता नहीं होती है |
नौकरियों के प्रकार:
सामान्य प्रबंधन:__________________________________________60%
वित्तीय परामर्श:___________________________________________25-30%
एक स्थान पर बैठने वाले और लोगों से वार्तालाप सम्बन्धी ___________शेष
यह जॉब पोर्टल आई सी आई सी आई प्रूडेंशियल जीवन बीमा और डिग्निटी फाउंडेशन नामक एक गैर सरकारी संगठन , का साझा प्रयास है |
वरिष्ठ व्यक्ति इस पोर्टल पर पार्ट- टाइम नौकरियां भी ढूंढ सकते हैं |
अब तक 2400 वरिष्ठ व्यक्ति इस पोर्टल पर पंजीकरण कर चुके हैं |
डिग्निटी सेकंड करियर्स डॉट ओआरजी(DignitySecondCareers.org) पर पंजीकरण करने हेतु यहाँ क्लिक करें |
Wednesday, January 7, 2009
क्या संसार फ़ोन पर बात करने से ज्यादा लिखित संदेश पसंद कर रहा है !
द्वारा अ बिष्ट
लोग शायद आज फ़ोन पर बात करने से अधिक लिखित संदेश(एस एम एस) भेजना पसंद कर रहे है. यूरोप के कुछ देशों में नव वर्ष के अवसर पर लोगों द्वारा भेजे गए लिखित संदेश(एस एम एस) से सम्बंधित कुछ संख्याएँ :
यूनाइटेड किंगडम
नव वर्ष क अवसर पर टेलेफोनिका O2 नेटवर्क के माध्यम से भेजे गए कुल लिखित संदेशों की संख्या ( 24 घटे की अवधि में):__________________ 16.6 करोड़
जो सरल करने पर बनता है 1900 एस एम एस प्रति सेकंड |
स्वीडन
नव वर्ष क अवसर पर सरकारी नेटवर्क से भेजे गए कुल लिखित संदेशों की संख्या: _________2.4 करोड़
एक अन्य मुख्य नेटवर्क टेले 2 पर भेजे गए कुल संदेशों की संख्या:_____2.84 करोड़
जोड़: _______________5.24 करोड़ (देश के लिए एक नया कीर्तिमान)
नीदरलैंड
वोदाफोन पर भेजे गए कुल लिखित संदेशों की संख्या: ____________2.2 करोड़
बीते नव वर्ष की तुलना में बढोत्तरी: ______________52 फीसदी
टी-मोबाइल पर भेजे गए कुल लिखित संदेशों की संख्या : ___________1.9 करोड़
बीते नव वर्ष की तुलना में बढोत्तरी: ______________33 फीसदी
नव वर्ष क अवसर पर भेजे गए कुल लिखित संदेश:__________________4.1 करोड़
फ्रांस
ओरेंज के लिए संख्या:__________ 6.6 करोड़
एक अन्य बड़े नेटवर्क एस एफ आर के लिए संख्या:___________1.81 करोड़
बोयस टेलेकोम के लिए मध्य रात्रि से प्रातः एक बजे तक की संख्या :____________1.5 करोड़
बीते नव वर्ष के अवसर पर इस पर भेजे गए कुल संदेशों की संख्या:___________ 75 लाख
बढोत्तरी:____________________100 फीसदी
कुल:____________________9.91 करोड़
बेल्जियम
बेल्जियन नेटवर्क:______________7.83 करोड़
बीते नव वर्ष की तुलना में बढोत्तरी: ______________32 फीसदी
स्विट्जरलैंड
सभी नेटवर्कों पर भेजे गए कुल लिखित संदेशों की संख्या:_______________5.45 करोड़
मुख्य नेटवर्क स्विस्कोम का योगदान:_________________ 2.5 करोड़
ओरेंज:_______________________1.36 करोड़
थाईलैंड
देश के लिए नव वर्ष पर भेजे गए कुल एस एम ऐसों की संख्या: __________5 करोड़
24 घंटे के भीतर भेजे गए कुल एम एम ऐसों (MMS) की संख्या::____________10 लाख (एक कीर्तिमान)
लोगों में लिखित संदेशों के प्रति रुझान एक बात अवश्य सिद्ध करता है कि प्रोद्योगिकी लोगों का सामाजित दायरा दिन पर दिन कम कर रही है |
लोग शायद आज फ़ोन पर बात करने से अधिक लिखित संदेश(एस एम एस) भेजना पसंद कर रहे है. यूरोप के कुछ देशों में नव वर्ष के अवसर पर लोगों द्वारा भेजे गए लिखित संदेश(एस एम एस) से सम्बंधित कुछ संख्याएँ :
यूनाइटेड किंगडम
नव वर्ष क अवसर पर टेलेफोनिका O2 नेटवर्क के माध्यम से भेजे गए कुल लिखित संदेशों की संख्या ( 24 घटे की अवधि में):__________________ 16.6 करोड़
जो सरल करने पर बनता है 1900 एस एम एस प्रति सेकंड |
स्वीडन
नव वर्ष क अवसर पर सरकारी नेटवर्क से भेजे गए कुल लिखित संदेशों की संख्या: _________2.4 करोड़
एक अन्य मुख्य नेटवर्क टेले 2 पर भेजे गए कुल संदेशों की संख्या:_____2.84 करोड़
जोड़: _______________5.24 करोड़ (देश के लिए एक नया कीर्तिमान)
नीदरलैंड
वोदाफोन पर भेजे गए कुल लिखित संदेशों की संख्या: ____________2.2 करोड़
बीते नव वर्ष की तुलना में बढोत्तरी: ______________52 फीसदी
टी-मोबाइल पर भेजे गए कुल लिखित संदेशों की संख्या : ___________1.9 करोड़
बीते नव वर्ष की तुलना में बढोत्तरी: ______________33 फीसदी
नव वर्ष क अवसर पर भेजे गए कुल लिखित संदेश:__________________4.1 करोड़
फ्रांस
ओरेंज के लिए संख्या:__________ 6.6 करोड़
एक अन्य बड़े नेटवर्क एस एफ आर के लिए संख्या:___________1.81 करोड़
बोयस टेलेकोम के लिए मध्य रात्रि से प्रातः एक बजे तक की संख्या :____________1.5 करोड़
बीते नव वर्ष के अवसर पर इस पर भेजे गए कुल संदेशों की संख्या:___________ 75 लाख
बढोत्तरी:____________________100 फीसदी
कुल:____________________9.91 करोड़
बेल्जियम
बेल्जियन नेटवर्क:______________7.83 करोड़
बीते नव वर्ष की तुलना में बढोत्तरी: ______________32 फीसदी
स्विट्जरलैंड
सभी नेटवर्कों पर भेजे गए कुल लिखित संदेशों की संख्या:_______________5.45 करोड़
मुख्य नेटवर्क स्विस्कोम का योगदान:_________________ 2.5 करोड़
ओरेंज:_______________________1.36 करोड़
थाईलैंड
देश के लिए नव वर्ष पर भेजे गए कुल एस एम ऐसों की संख्या: __________5 करोड़
24 घंटे के भीतर भेजे गए कुल एम एम ऐसों (MMS) की संख्या::____________10 लाख (एक कीर्तिमान)
लोगों में लिखित संदेशों के प्रति रुझान एक बात अवश्य सिद्ध करता है कि प्रोद्योगिकी लोगों का सामाजित दायरा दिन पर दिन कम कर रही है |
Labels:
भविष्य का अनुमान,
मोबाइल,
संख्याएँ
Sunday, January 4, 2009
MP3 बाज़ार में एप्पल ई पोड की हिस्सेदारी
द्वारा अ बिष्ट
एप्पल आई पोड, के पास MP3 बाज़ार का तीन-चौथाई (75 फीसदी) भाग है |
आई पोड के जवाब में माइक्रोसॉफ्ट की 'जून' नामक उपकरणों की श्रंखला है | एप्पल की तुलना में माइक्रोसॉफ्ट की म्प३ बाज़ार में न के बराबर उपस्थिति है |
एप्पल आई पोड, के पास MP3 बाज़ार का तीन-चौथाई (75 फीसदी) भाग है |
आई पोड के जवाब में माइक्रोसॉफ्ट की 'जून' नामक उपकरणों की श्रंखला है | एप्पल की तुलना में माइक्रोसॉफ्ट की म्प३ बाज़ार में न के बराबर उपस्थिति है |
वर्ष 2013 तक 50 फीसदी लोग मोबाइल बैंकिंग अपना चुके होंगे
द्वारा अ बिष्ट
एक शोध के अनुसार, अगले पाँच सालों में 50 फीसदी लोग ( बैंक खाताधारक ) अपने धन का प्रबंधन अपने मोबाइलों से कर रहे होंगे |
यह संख्या वर्ष 2020 तक 75 फीसदी तक पहुँच जायेगी |
शोध से प्राप्त कुछ अन्य तथ्य:
-- मोबाइल बैंकिंग अगले पाँच सालों में इन्टरनेट बैंकिंग को पछाड़ देगी | क्योंकि मोबाइल बैंकिंग की "अपनाने की दर" ऑनलाइन बैंकिंग की तुलना में काफी अधिक है |
[ अपनाने की दर: जिस दर पर लोग किसी भी सेवा या उत्पाद को अपनाते हैं ]
कारक जो मोबाइल बैंकिंग के विकास में सहायक हैं:
-- वर्त्तमान आर्थिक मंदी: ऐसा देखने में आया है कि , विषम परिस्थितियों में लोग अपनी वित्तीय स्थिति पर ज़्यादा दृष्टि रखते है | फलस्वरूप ऐसी कोई भी सेवा जो इसमे मदद करे, उपभोक्ताओं में अपनी पैठ बनाती है |
-- इस्तेमाल में आसानी: ताजा हाल एंव जानकारी पाने में आसानी |
कारक जो मोबिल्र बैंकिंग के विरुद्ध कार्य करते हैं:
--ऐसे समय में, जब लोगों का वित्तीय संस्थानों में विश्वास काफी कम है; मानवीय दखल को हटाना( जिसको मोबाइल बैंकिंग प्रोत्साहित करता है ) इस सेवा के अपनाने की दर को बाधित करता है |
-- लोग अभी भी महत्वपूर्ण वित्तीय सौदे / लेनदेन मोबाइल के माध्यम से करने में सहज नहीं हैं | कंप्यूटर अभी भी ज़्यादा सुरक्षित समझा जाता है |
-- मोबाइल आसानी से खोने वाली वस्तुओं की शेरनी में आते है | सही जानकारी के अभाव में लोगों में यह धारणा है की वे कंप्यूटर से कम विश्वसनीय हैं |
एक शोध के अनुसार, अगले पाँच सालों में 50 फीसदी लोग ( बैंक खाताधारक ) अपने धन का प्रबंधन अपने मोबाइलों से कर रहे होंगे |
यह संख्या वर्ष 2020 तक 75 फीसदी तक पहुँच जायेगी |
शोध से प्राप्त कुछ अन्य तथ्य:
-- मोबाइल बैंकिंग अगले पाँच सालों में इन्टरनेट बैंकिंग को पछाड़ देगी | क्योंकि मोबाइल बैंकिंग की "अपनाने की दर" ऑनलाइन बैंकिंग की तुलना में काफी अधिक है |
[ अपनाने की दर: जिस दर पर लोग किसी भी सेवा या उत्पाद को अपनाते हैं ]
कारक जो मोबाइल बैंकिंग के विकास में सहायक हैं:
-- वर्त्तमान आर्थिक मंदी: ऐसा देखने में आया है कि , विषम परिस्थितियों में लोग अपनी वित्तीय स्थिति पर ज़्यादा दृष्टि रखते है | फलस्वरूप ऐसी कोई भी सेवा जो इसमे मदद करे, उपभोक्ताओं में अपनी पैठ बनाती है |
-- इस्तेमाल में आसानी: ताजा हाल एंव जानकारी पाने में आसानी |
कारक जो मोबिल्र बैंकिंग के विरुद्ध कार्य करते हैं:
--ऐसे समय में, जब लोगों का वित्तीय संस्थानों में विश्वास काफी कम है; मानवीय दखल को हटाना( जिसको मोबाइल बैंकिंग प्रोत्साहित करता है ) इस सेवा के अपनाने की दर को बाधित करता है |
-- लोग अभी भी महत्वपूर्ण वित्तीय सौदे / लेनदेन मोबाइल के माध्यम से करने में सहज नहीं हैं | कंप्यूटर अभी भी ज़्यादा सुरक्षित समझा जाता है |
-- मोबाइल आसानी से खोने वाली वस्तुओं की शेरनी में आते है | सही जानकारी के अभाव में लोगों में यह धारणा है की वे कंप्यूटर से कम विश्वसनीय हैं |
Labels:
प्रौद्योगिकी बनाए जीवन आसान,
मोबाइल,
मोबाइल बैंकिंग
Saturday, January 3, 2009
विश्व के चार शीर्षस्थ पी सी निर्माता
द्वारा अ बिष्ट
विश्व के चार अव्वल पी सी निर्माता और उनकी विश्व पी सी बाज़ार में हिस्सेदारी (वैश्विक पी सी बिक्री में हिस्सेदारी) , इस वित्त वर्ष के तीसरी तिमाही के आधार पर:
हयूवेट-पैकर्ड को.____________________________18.4 फीसदी
डेल इंक._________________________________13.6 फीसदी
एसर इंक.________________________________12.5 फीसदी
लेनोवो समूह लि.____________________________7.3 फीसदी
विश्व के चार अव्वल पी सी निर्माता और उनकी विश्व पी सी बाज़ार में हिस्सेदारी (वैश्विक पी सी बिक्री में हिस्सेदारी) , इस वित्त वर्ष के तीसरी तिमाही के आधार पर:
हयूवेट-पैकर्ड को.____________________________18.4 फीसदी
डेल इंक._________________________________13.6 फीसदी
एसर इंक.________________________________12.5 फीसदी
लेनोवो समूह लि.____________________________7.3 फीसदी
भारत में ब्रॉडबैंड की पहुँच
द्वारा अ बिष्ट
वर्त्तमान समय में , भारत में ब्रॉडबैंड की पहुँच :__________________1 फीसदी से कम
सरल भाषा में कहें तो, प्रत्येक 100 व्यक्तियों में, एक से कम के पास ब्रॉडबैंड कनेक्शन है |
इस प्रकार वर्त्तमान समय में देश में कुल ब्रॉडबैंड कनेक्शंस की संख्या 92 लाख है |
सरकारी कंपनी बी एस एन एल भारत के ब्रॉडबैंड बाज़ार में पहले स्थान पर है |
बी एस एन एल की ब्रॉडबैंड बाज़ार में हिस्सेदारी:______________ 60 फीसदी (साढ़े बावन लाख उपभोक्ता)
वर्त्तमान समय में , भारत में ब्रॉडबैंड की पहुँच :__________________1 फीसदी से कम
सरल भाषा में कहें तो, प्रत्येक 100 व्यक्तियों में, एक से कम के पास ब्रॉडबैंड कनेक्शन है |
इस प्रकार वर्त्तमान समय में देश में कुल ब्रॉडबैंड कनेक्शंस की संख्या 92 लाख है |
सरकारी कंपनी बी एस एन एल भारत के ब्रॉडबैंड बाज़ार में पहले स्थान पर है |
बी एस एन एल की ब्रॉडबैंड बाज़ार में हिस्सेदारी:______________ 60 फीसदी (साढ़े बावन लाख उपभोक्ता)
Friday, January 2, 2009
वर्ष 2009 आई टी जॉब बाज़ार के लिए ठंडा साल
द्वारा अ बिष्ट
विशेषज्ञों और उद्योग जानकारों का मानना है की वर्ष 2009 भारतीय आई टी क्षेत्र के लिए मंदा ही रहेगा ।
-- वर्ष 2009 में आई टी उद्योग में नई नौकरियों में कम से कम 50 फीसदी की कटौती हो सकती है ।
--सर्वाधिक प्रभाव हाल ही में बने इंजीनियरिंग स्नातकों पर पड़ने की संभावना है ।
--इंजीनियर विनिर्माण(मैन्युफेक्चरिंग) की ओर बढ़ते देखे जायेंगे ; जो हाल के कुछ सालों में उनका आई टी के बाद दूसरा विकल्प होता था ।
कुछ तथ्य:
--फ्रेशर्स की वह संख्या जिनको आई टी कंपनियों द्वारा हर वर्ष जून व् जुलाई माह के दौरान नौकरियां दी जाती हैं :______________100,000 (1 लाख)
--इंजीनियरों और पेशेवर शिक्षा प्राप्त स्नातकों को नौकरी देने वाला विश्व का अकेला सबसे बड़ा क्षेत्र :________________भारतीय आई टी क्षेत्र
--व्यक्तियों की कुल संख्या जो भारतीय आई टी / बी पी ओ क्षेत्रों में प्रति वर्ष नौकरी पाते हैं : 300,000 (3 लाख)
--उपर्युक्त संख्या में से, व्यक्तियों की कुल संख्या जो अकेले आई टी क्षेत्र में रोजगार पाते हैं : 200,000 (2 लाख)
--आई टी क्षेत्र की हिस्सेदारी : 67 फीसदी
--आई टी क्षेत्र अपनी जरूरतों का लगभग 60-70 फीसदी कैम्पस नियुक्तियों के माध्यम से पूरा करता है ।
कुछ परिभाषा:
लेटरल्स: रोजगार बाज़ार में लेटरल्स वे व्यक्ति कहलाते हैं , जिनके पास अनुभव होता है ।
विशेषज्ञों और उद्योग जानकारों का मानना है की वर्ष 2009 भारतीय आई टी क्षेत्र के लिए मंदा ही रहेगा ।
-- वर्ष 2009 में आई टी उद्योग में नई नौकरियों में कम से कम 50 फीसदी की कटौती हो सकती है ।
--सर्वाधिक प्रभाव हाल ही में बने इंजीनियरिंग स्नातकों पर पड़ने की संभावना है ।
--इंजीनियर विनिर्माण(मैन्युफेक्चरिंग) की ओर बढ़ते देखे जायेंगे ; जो हाल के कुछ सालों में उनका आई टी के बाद दूसरा विकल्प होता था ।
कुछ तथ्य:
--फ्रेशर्स की वह संख्या जिनको आई टी कंपनियों द्वारा हर वर्ष जून व् जुलाई माह के दौरान नौकरियां दी जाती हैं :______________100,000 (1 लाख)
--इंजीनियरों और पेशेवर शिक्षा प्राप्त स्नातकों को नौकरी देने वाला विश्व का अकेला सबसे बड़ा क्षेत्र :________________भारतीय आई टी क्षेत्र
--व्यक्तियों की कुल संख्या जो भारतीय आई टी / बी पी ओ क्षेत्रों में प्रति वर्ष नौकरी पाते हैं : 300,000 (3 लाख)
--उपर्युक्त संख्या में से, व्यक्तियों की कुल संख्या जो अकेले आई टी क्षेत्र में रोजगार पाते हैं : 200,000 (2 लाख)
--आई टी क्षेत्र की हिस्सेदारी : 67 फीसदी
--आई टी क्षेत्र अपनी जरूरतों का लगभग 60-70 फीसदी कैम्पस नियुक्तियों के माध्यम से पूरा करता है ।
कुछ परिभाषा:
लेटरल्स: रोजगार बाज़ार में लेटरल्स वे व्यक्ति कहलाते हैं , जिनके पास अनुभव होता है ।
Thursday, January 1, 2009
साइबर हमलों से दुनिया को प्रति वर्ष होने वाला नुकसान
द्वारा अ बिष्ट
वह राशिः जो आज का विश्व फ़िशिंग, ट्रोजन और अन्य सामाजिक इंजीनियरिंग हमलों के कारण हर वर्ष खो देता है : ________________________ 3-3.5 अरब डॉलर (लगभग 17000 करोड़ रुपए)
संबंधित पोस्ट:
भारत में प्रतिदिन 8 बैंक ग्राहक किसी तरह के फ़िशिंग हमले की सूचना देते हैं
वह राशिः जो आज का विश्व फ़िशिंग, ट्रोजन और अन्य सामाजिक इंजीनियरिंग हमलों के कारण हर वर्ष खो देता है : ________________________ 3-3.5 अरब डॉलर (लगभग 17000 करोड़ रुपए)
संबंधित पोस्ट:
भारत में प्रतिदिन 8 बैंक ग्राहक किसी तरह के फ़िशिंग हमले की सूचना देते हैं
सन् २००९: भारत में स्मार्ट फ़ोन संस्कृति का प्रारम्भ
द्वारा अ बिष्ट
२००९ में ३G सर्विसेज़ के आगमन के साथ ही , स्मार्ट फ़ोन संस्कृति का आरम्भ हो जायेगा । अतः हैण्ड सेट निर्माता इस वर्ष पुर जोर प्रयास करेंगे कि उनका ही फ़ोन ऐसे हर भारतीय के हाथ में दिखाई दे जो अपने सादे पुराने फ़ोन के बदले एक स्मार्ट फ़ोन को देखने कि इच्छा कर्रें ।
स्मार्ट फ़ोन जो वर्ष २००९ में वर्चस्व कि लडाई लडेंगे:
--नोकिया की टच फ़ोन श्रेणी
--एप्पल का आई फ़ोन
--रिम का स्टोर्म
--एच टी सी का टच डायमंड
--एल जी का कुकी
अन्य स्मार्ट फोन्स:
--ब्लैकबेरी
--गूगल एनड्राइड G1
--आई फ़ोन किलर्स-- ऐसे समस्त स्मार्ट फोन्स, जो एप्पल आई फ़ोन के बाज़ार में सेंध लगाने का प्रयास करते हैं, सम्मलित रूप से इस नाम से जाने जाते हैं ।
२००९ में ३G सर्विसेज़ के आगमन के साथ ही , स्मार्ट फ़ोन संस्कृति का आरम्भ हो जायेगा । अतः हैण्ड सेट निर्माता इस वर्ष पुर जोर प्रयास करेंगे कि उनका ही फ़ोन ऐसे हर भारतीय के हाथ में दिखाई दे जो अपने सादे पुराने फ़ोन के बदले एक स्मार्ट फ़ोन को देखने कि इच्छा कर्रें ।
स्मार्ट फ़ोन जो वर्ष २००९ में वर्चस्व कि लडाई लडेंगे:
--नोकिया की टच फ़ोन श्रेणी
--एप्पल का आई फ़ोन
--रिम का स्टोर्म
--एच टी सी का टच डायमंड
--एल जी का कुकी
अन्य स्मार्ट फोन्स:
--ब्लैकबेरी
--गूगल एनड्राइड G1
--आई फ़ोन किलर्स-- ऐसे समस्त स्मार्ट फोन्स, जो एप्पल आई फ़ोन के बाज़ार में सेंध लगाने का प्रयास करते हैं, सम्मलित रूप से इस नाम से जाने जाते हैं ।