Pages

Monday, May 4, 2009

गूगल की बकरियां

द्वारा बिष्ट

आप में से जो गाँव के जीवन से परिचित हैं , बकरियों के एक विचित्र व्यवहार से भी परिचित होंगे । यह विचित्र व्यवहार बकरियां के चरने से सम्बंधित हैं । अन्य जानवरों के विपरीत जब बकरियां चरती हैं तो दस पौंधों में से दस दस प्रतिशत न चरकर; एक ही पौंधे को शत प्रतिशत चर डालती हैं । फलस्वरूप , जिस स्थान पर बकरियां विचरण करती हैं, वहां वनस्पति का समूल नाश हो जाता है । अभी भी गाँवों में लोग, बकरवाल को अपने आस पास के जंगलों में नहीं जाने देते ।

खैर, बकरियों के इस विचित्र व्यवहार का उपयोग गूगल ने अपनी पर्यावण प्रतिबद्धता के लिए किया है । गूगल ने अपने माउन्टेन व्यू कलिफोर्निया स्थित मुख्य कार्यालय के विस्तृत लौनों (घास का मैदान) में सैकडों बकरियां इकट्ठी की हैं । गूगल इन बकरियों से लॉनमोवर का कार्य लेना चाहता है ।

गूगल की इस पर्यावरण प्रतिबद्धता को बकरियों ने भी सराहा है ; कुछ ही दिनों में जो लॉन चार फुट ऊंची वनस्पति से आच्छादित थे, आज वे सपाट प्रतीत हो रहे हैं ।

वाह गूगल आप और आपकी बकरियां ... अच्छा प्रयोग है ।

सम्बंधित विडियो हेतु क्लिक करें
=======================================

3 comments:

Girish Kumar Billore said...
This comment has been removed by the author.
Girish Kumar Billore said...

भाई साहब
रोचक आलेख

MAYUR said...

रोचक ढंग से और हिन्दी मे पढ़वाने के लिए धन्यवाद