Pages

Saturday, May 23, 2009

इंटरनेट पर सफल होने के सात शब्द

द्वारा बिष्ट

"इंटरनेट और रूकावट" अथवा " इंटरनेट में वृद्धि के फलस्वरूप आने वाले वर्षों में कौन से उद्योग बाधित होंगे और इस परिवर्तन से निपटने के लिए उद्योग स्वयं में क्या बदलाव कर रहे हैं" विषय पर गूगल के मुख्यालय, माउंटेन व्यू, कैलिफोर्निया में व्याख्यान देते हुए, वेंचर कैपिटलिस्ट (पूँजीदाता) (संघ स्क्वायर वेंचर्स) और ब्लॉगर फ्रेड विल्सन (जो ट्विट्टर में एक निवेशक हैं ) ने बताया कि उनके अनुसार इंटरनेट पर सफल होने के लिए सात महत्त्वपूर्ण शब्द कौन से हैं ।


अपनी इंटरनेट सफलता को फ्रेड निम्न लिखित शब्दों में व्यक्त करते हैं :

- वैश्विक (ग्लोबल)

- सामाजिक (सोशल)

- खुलापन (ओपन)

-चलायमान या निरंतर चलते रहने का जज्बा (मोबाइल)

-खिलोड़ या चपल (प्लेफुल)

-बुद्धिमान (इंटेलिजेंट)


और

- तात्कालिक या स्थिति अनुरूप तत्काल निर्णय लेने वाला



=======================================

0 comments: