द्वारा अ बिष्ट
वोल्फ्राम अल्फा, एक ऑनलाइन कैलकुलेटर और खोज इंजन, जिसका उद्योग उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहा था आज प्रातः चार बजे विधिवत रूप से शुरू कर दिया गया ।
यद्यपि वोल्फ्राम वेबसाइट एक खोज इंजन की तरह दिखती है परन्तु यह एक बड़ा ऑनलाइन कैलकुलेटर और इससे कहीं अधिक है । यह गणितीय सूत्रों (फ़ार्मुलों) की गणना करने में सक्षम हैं ; तथा आँकड़ों की तुलना और ; वैज्ञानिकों और गणितज्ञों की एक टीम द्वारा प्रदान सूचना के आधार पर ऑनलाइन चार्ट भी निर्मित करता है ।
जानकार इसे खोज इंजन दुनिया की एक महत्वपूर्ण प्रगति के रूप में देख रहे हैं । कारण --वोल्फ्राम वह करता है जो गूगल नहीं करता ।
जबकि गूगल खोज ऐसी जानकारी को खोजता है जो की इन्टरनेट पर पहले से मौजूद है ; वहीँ वोल्फ्राम खोज, इस क्रिया के अतिरिक्त एक अन्य कार्य भी करता है वह है नवीन सूचना एंव जानकारी का निर्माण ।
वोल्फ्राम अल्फा को परखने के लिए यहाँ क्लिक करें
=======================================
0 comments:
Post a Comment