Pages

Tuesday, May 19, 2009

वोल्फ्राम अल्फा - इस क्रन्तिकारी खोज इंजन को परखें

द्वारा बिष्ट


वोल्फ्राम अल्फा, एक ऑनलाइन कैलकुलेटर और खोज इंजन, जिसका उद्योग उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहा था आज प्रातः चार बजे विधिवत रूप से शुरू कर दिया गया ।

यद्यपि वोल्फ्राम वेबसाइट एक खोज इंजन की तरह दिखती है परन्तु यह एक बड़ा ऑनलाइन कैलकुलेटर और इससे कहीं अधिक है । यह गणितीय सूत्रों (फ़ार्मुलों) की गणना करने में सक्षम हैं ; तथा आँकड़ों की तुलना और ; वैज्ञानिकों और गणितज्ञों की एक टीम द्वारा प्रदान सूचना के आधार पर ऑनलाइन चार्ट भी निर्मित करता है ।

जानकार इसे खोज इंजन दुनिया की एक महत्वपूर्ण प्रगति के रूप में देख रहे हैं । कारण --वोल्फ्राम वह करता है जो गूगल नहीं करता ।

जबकि गूगल खोज ऐसी जानकारी को खोजता है जो की इन्टरनेट पर पहले से मौजूद है ; वहीँ वोल्फ्राम खोज, इस क्रिया के अतिरिक्त एक अन्य कार्य भी करता है वह है नवीन सूचना एंव जानकारी का निर्माण ।

वोल्फ्राम अल्फा को परखने के लिए यहाँ क्लिक करें
=======================================

0 comments: