Pages

Wednesday, May 13, 2009

वैश्विक सॉफ्टवेयर पायरेसी में वृद्धि

द्वारा बिष्ट


वैश्विक सॉफ्टवेयर पायरेसी में बढ़त जारी है । निम्नलिखित संख्याओं पर विचार करें:

बिजनेस सॉफ्टवेयर एलायंस (बी एस ए) की एक रिपोर्ट के अनुसार,

पिछले वर्ष की तुलना में , अब प्रत्येक 100 प्रयोग किये जाने वाले सोफ्टवेयरों में से 41 पायरेटेड हैं । गत वर्ष यह संख्या 38 थी ।

यदि पिछले वर्ष से तुलना करें तो वैश्विक सॉफ्टवेयर पायरेसी 7.89 प्रतिशत कि दर से बढ़ी है ।

दुनिया भर में सॉफ्टवेयर पायरेसी के कारण इस वर्ष हुई हानि रुपये  2,51,000 करोड़ है ।


वह देश जहाँ सॉफ्टवेयर पायरेसी न्यूनतम/ सबसे कम ( 20 प्रतिशत के निकट ) हैं:

जापान
न्यूज़ीलैंड
लक्समबर्ग

वह देश जहाँ सॉफ्टवेयर पायरेसी अधिकतम /सबसे अधिक ( 90 प्रतिशत से अधिक ) हैं:

आर्मेनिया
बंगलादेश
जॉर्जिया
जिम्बाब्वे
=======================================

0 comments: